IND vs ENG: बीते दिन भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मिली 10 विकेट से हार को कोई भी भारतीय क्रिकेट प्रेमी अब भी नहीं पचा पा रहा हैं। सब इसी सोच में पड़े है कि आखिर ऐसा क्या गलत घटा कि टीम को सेमीफाइनल में इतनी बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।
आज हम उन तीन खिलाड़ियों की बात करेंगे जो भारत की इस हार के सबसे बड़े गुनहगार रहे।
1. के एल राहुल
कल हुए मैच से पहले के एल ने लगातार दो अर्धशतक लगाए थे ऐसे में टीम को उनसे बहुत उम्मीदें थी। पर राहुल एक बार फिर बड़े मैच में फेल हो गए। वह केवल 5 रन बना कर क्रिस वोक्स का शिकार बने।
भारत की पारी के दूसरे हो ओवर में वह अपना विकेट गवां बैठे। जिसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा दबाव में नज़र आए। जिसके चलते पावरप्ले में टीम केवल 38 रन जोड़ पाई। इस धीमी शुरुआत के चलते भारत एक अच्छे बैटिंग पिच में बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी।
2. रविचंद्रन अश्विन
इंग्लिश टीम के स्पिन गेंदबाज ने जहां बीच के ओवर में भारत की रन गति को थामे रखा था। ऐसे में रविचंद्र अश्विन से भी ऐसी ही उम्मीद थी। पर इसके विपरित जहां अश्विन एक भी विकेट नहीं ले पाए।
वहीं उन्होंने 13.50 की औसत से रन दिए। जबकि इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों में आदिल रशीद ने 5 तथा लियाम लिविंगस्टोन ने 7.50 के औसत से रन दिए थे। साथ ही आदिल ने सूर्यकुमार का अहम विकेट भी हासिल किया था। ऐसे में स्पिन के लिए अच्छी दिख रही पिच में अश्विन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
3. रोहित शर्मा
कप्तान रोहित इस हार में सबसे बड़े विलन रहे। जहां उन्होंने सही समय पर सही गेंदबाज का उपयोग नहीं किया। वह फील्ड में पहले ही हार माने हुए लगे। वही 28 गेंद खेलने के बाद भी वह केवल 27 रन बना पाए।
जहां उन्होंने कई अहम गेंद बर्बाद की वहीं टिकने के बाद उन्होंने अपना विकेट गवां दिया। उम्मीद थी कि इतनी गेंदे खेलने के बाद वह बीच के ओवर में अपनी पारी को एक्सीलरेट करेंगे।
ये भी पढ़ें- द्रविड़-रोहित ने किया मैच विनर खिलाड़ी को पूरे वर्ल्ड कप में नजरअंदाज, समझ से परे रहा ये फैसला