IND vs ENG: रोहित शर्मा को बतौर कप्तान आखिरकार 14 टी 20I मैचों के बाद हार मिली। सीरीज के आखिरी मैच में जहां भारतीय गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने में विफल रहा।
आखिरी टी20I में भारत की हार के तीन बड़े कारण
1. भारत की खराब गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजी में पहले दो मैचों जैसी धार नहीं दिखी। जहां टीम को भुवनेश्वर की कमी पावरप्ले में महसूस हुई। वहीं जसप्रीत बुमराह के बिना भारतीय गेंदबाजी यूनिट बिखरी नज़र आई।
भारत के तीन गेंदबाजों ने तो 10 के ऊपर की औसत से रन दिए। जिसके चलते इंग्लैंड की टीम ने बोर्ड पर 215 रनों का विशाल स्कोर लगा दिया। ये लक्ष्य भारत के लिए मुश्किल होने ही वाला था।
2. डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टम की बल्लेबाजी
इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने शानदार पारी खेली। डेविड ने केवल 39 गेंदों पर 77 रन बनाए। उनके पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके लगाए। जिससे इंग्लैंड ने बीच के ओवरों में काफी रन बटोरे। उसके बाद लियाम ने आखिर के ओवरों में तेज गति से रन बनाए।
लियाम ने 29 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के 4 छक्के लगाए। लियाम की आखिरी ओवरों में इस पारी ने इंग्लैंड को एक शानदार अंत दिया। जिसके चलते इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टी20I में हाईएस्ट स्कोर दर्ज किया।
3. सूर्यकुमार के अलावा नहीं चला कोई भी भारतीय बल्लेबाज
A day to forget for India’s top three 😣🇮🇳#ENGvIND #India #TeamIndia #CricketTwitter pic.twitter.com/IrjhL8h8Rj
— Sportskeeda (@Sportskeeda) July 10, 2022
भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज मात्र 31 रन पर पवेलियन लौट गए। भारत को शुरुआत से ही 10 की ऊपर की औसत से रन बनाने थे। पर टीम ने इतने जल्दी अपने शीर्ष खिलाड़ी का विकेट गवां दिया। जिसके बाद लक्ष्य मुश्किल लगने लगा था।
भारत की उम्मीदे तब जागी जब सूर्यकुमार और श्रेयस के बीच 119 रन की शानदार साझेदारी रही। इस साझेदारी में सूर्या ने ज्यादा रन जोड़े। पर श्रेयस का विकेट गिरते ही भारत की टीम के दूसरे एंड से लगातार विकेट गिरते रहें।
एक तरफ जहां सूर्या ने अपना शतक पूरा किया दूसरी तरह भारत के और बल्लेबाज पवेलियन जाते रहें। आखिर कब तक सूर्या अपने अकेले कंधो पर टीम को जीत दिला पाते। 191 के स्कोर पर सूर्या का विकेट गिरते ही भारत की सारी उम्मीदें खत्म हो गई।