IND vs ENG: विराट कोहली का फिर बुरा हाल, 100 रन के पहले भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को मिली है। आज जो टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। यह पिछले सितंबर में मैनचेस्टर में खेला जाना था, जिसे भारतीय खेमे में कोरोनो वायरस के मामले बढ़ने के कारण स्थगित कर दिया गया था।

इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है, लेकिन अब उसका सामना एक बहुत बदली हुई और नई लीडरशिप में खेल रही इंग्लैंड की टीम से हो रहा है।

100 रन के पहले भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन

टाॅस हारकर बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और 100 रन के पहले भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का आज इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। पुजारा 46 गेंद का सामना करते हुए मजर 13 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शुभमन गिल 24 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने भारत के दोनों विकेट झटके।

hanuma vihari fifty

इसके अलावा हनुमा विहारी 20 रन बनाकर आउट हुए। वहीं 28वें ओवर में जेम्स एंडरसन ने श्रेयस अय्यर को विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के हाथों कैच कराया। वह 11 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए।

28 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 98 रन है। फिलहाल ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। जेम्स एंडरसन तीन और मैटी पॉट्स दो विकेट ले चुके हैं।

विराट कोहली ने फिर किया निराश

virat test

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैटी पॉट्स ने बोल्ड किया। पॉट्स की गेंद विराट के बल्ले से लगकर विकेट पर जा लगी। ऐसे में विराट के शतकों का सूखा जारी है। नवंबर 2019 के बाद से विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन फॉर्मेट में से किसी में शतक नहीं लगा पाए हैं।

एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11

एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

एजबेस्टन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11

शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: द्रविड़-बुमराह की एक गलती टीम इंडिया पर पड़ सकती भारी, 21 टेस्ट खेल चुके खिलाड़ी को नहीं दिया मौका