IND vs ENG : ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा के आगे पानी मांगने को मजबूर हुए अंग्रेज, ऐसे पलट दिया मैच का रुख

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाने में सफल रही है। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रविंद्र जडेजा (83) और मोहम्मद शमी (0) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।

ऐसे में जब दूसरे दिन के खेल की शुरूआत होगी तो भारतीय टीम के खिलाड़ी टीम के स्कोर में कुछ और रनों का इजाफा करने की कोशिश करेंगे। जिससे कि इंग्लैंड की टीम को दबाव में लाया जा सके। पहले दिनबारिश के चलते खेल प्रभावित हुआ और सिर्फ 73 ओवर ही फेंके जा सके।

शुरुआत रही खराब लेकिन पंत और जडेजा की पार्टनरशिप में संभाला

2 15

एजबेस्टन टेस्ट मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बैटिंग के लिए न्योता पाने के बाद भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। भारतीय टीम ने अपने 5 विकेट 100 रनों के अंदर खो दिए थे।

5 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही भारतीय टीम के लिए छठे विकेट के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बीच 222 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई।

टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 146 रनों की लाजवाब पारी खेली। दूसरी तरफ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने नाबाद रहते हुए अब तक 163 गेंदों पर 83 रन बना लिए हैं। 83 रनों की पारी के दौरान रविंद्र जडेजा ने 10 चौके भी लगाए हैं।

इस गेंदबाज की जमकर कुटाई की

2 16

ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने मिलकर टी टाइम के बाद रौद्र रूप अपनाते हुए अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर खबर ली। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने स्पिनर जैक लीच (Jack Leech) को निशाने पर लेते हुए उनकी जमकर धुनाई की। पंत ने शतक लगाने के लिए सिर्फ 89 गेंदों का सामना किया।

ऋषभ पंत द्वारा लगाया गया ये शतक किसी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है। अपना शतक पूरा करने के बाद ऋषभ पंत ने कुछ ज्यादा ही आक्रामक रवैया अपनाया।

ऋषभ पंत 150 रनों के व्यक्तिगत स्कोर सिर्फ 4 रन पीछे रह गए। उन्हें रूट ने जैक क्राउली के हाथों कैच कराया। ऋषभ पंत के पवेलियन लौटने के बाद शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए। लेकिन वो 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस भारतीय गेंदबाज को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के हाथों लपकवाया।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: ऋषभ पंत के तूफान में उड़ी इंग्लिश टीम, ताबड़तोड़ शतक ठोक बना डाले कई कीर्तिमान, धोनी को भी पछाड़ा