IND vs ENG: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास तो जसप्रीत बुमराह ने किया कमाल, पहले ODI में बने 15 रिकाॅर्ड

IND vs ENG: भारत ने पहले ODI में एकतरफा मैच में इंग्लैंड की टीम को 10 विकेट से मात दी। भारत के लिए इस जीत के स्टार रहें जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा। बुमराह ने जहां 6 विकेट लिए वहीं रोहित ने एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।

पहले वनडे में बने कुल 15 रिकॉर्ड, आइए डालते है इन रिकॉर्ड्स पर एक नज़र

1. भारत ने इतिहास में पहली बार वनडे में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया।

2. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 14 वनडे में अपनी 12वीं जीत दर्ज की।

3. रोहित शर्मा वनडे में 250 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

सबसे पहले खिलाड़ी जिन्होंने

वनडे में 50 छक्के लगाए- कपिल देव
वनडे में 100 छक्के लगाए – सचिन तेंदुलकर
वनडे में 150 छक्के लगाए – सौरव गांगुली
वनडे में 200 छक्के लगाए – एमएस धोनी
वनडे में 250 छक्के लगाए – रोहित शर्मा*

4. रोहित शर्मा के नाम अब एकदिवसीय मैचों में एक विदेशी बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड में सर्वाधिक पचास से अधिक स्कोर हैं।

5. रोहित शर्मा और शिखर धवन वनडे इतिहास में 5,000 रन बनाने वाली चौथी जोड़ी बन गए हैं।

6. जसप्रीत बुमराह ने एकदिवसीय मैचों में भारत के लिए तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए – 6/19।

7. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ वनडे में अपना अब तक का सबसे कम (110) स्कोर दर्ज किया। इससे पहले उनका भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर 125 था।

8. जसप्रीत बुमराह ने आज भारत के लिए छह विकेट हॉल लिया। ये अब तक के उनके सबसे बेहतरीन आंकड़े है।

9. इंग्लैंड के आज चार बल्लेबाज डक पर आउट हुए।

10. मोहम्मद शमी वनडे इतिहास में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले तीसरे संयुक्त खिलाड़ी बन गए हैं।

11. इंग्लैंड के शीर्ष चार में से तीन खिलाड़ी एकदिवसीय मैचों में दूसरी बार और इंग्लैंड में पहली बार डक पर आउट हुए।

12. भारत के लिए ODI में सर्वाधिक 50+ साझेदारी

55 : सचिन-गांगुली
33 : रोहित-धवन*
33 : रोहित-कोहली
31 : सचिन-सहवाग

13. ये वनडे में रोहित और धवन द्वारा 18वीं सौ रन से ज्यादा की साझेदारी थी।

14.भारत के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जीत का प्रतिशत:-

एकदिवसीय मैचों में – 85.71%

टी20ई में – 83.87%

टेस्ट में – 100%

15. वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी:-
सचिन और गांगुली – 26
दिलशान और संगकारा – टी20
रोहित और कोहली – 18
रोहित और धवन – 18