IND vs ENG: पहले T20 में बने कुल 14 एतिहासिक रिकाॅर्ड, हार्दिक पांड्या ने किया कमाल तो रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टी20I मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से मात दी। भारत के लिए बल्ले और गेंद दोनों से ही हार्दिक पांड्या ने कमाल किया। अपने इस अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए हार्दिक ने मैन ऑफ द मैच का भी खिताब जीता।

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए इस पहले टी20I में बने कुल 14 रिकॉर्ड (IND vs ENG)

1. अर्शदीप सिंह ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। अपने पहले ही मैच में उन्होंने दो विकेट और एक मैडेन ओवर फेंका।

2. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टी 20I में अपने 1000 रन पूरे किए।

3. रोहित शर्मा विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टी20 में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

4. हार्दिक पांड्या ने टी20I क्रिकेट में अपना मैडेन अर्धशतक दर्ज किया।

5. भुवनेश्वर कुमार ने टी20 में जॉस बटलर का विकेट चौथी बार चटकाया।

6. रोहित शर्मा T20I इतिहास में लगातार 13 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

7. रोहित शर्मा ने पूर्णकालिक भारतीय कप्तान बनने के बाद लगातार 15वीं जीत दर्ज की।

8. भारत और इंग्लैंड के बीच हुए इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया। हार्दिक ने अर्धशतक के साथ साथ 4 विकेट हासिल किए।

9. T20Is में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट

13: भुवनेश्वर कुमार*
13: डेविड विली
11: एंजेलो मैथ्यूज
9: टिम साउथी
9: डेल स्टेन

10. हार्दिक पांड्या टी20I क्रिकेट के इतिहास में केवल 5वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही मैच में 50+ रन बनाए और 4 विकेट लिए।

11. रोहित शर्मा T20I अंतर्राष्ट्रीय इतिहास में  – 150+ की स्ट्राइक रेट से T20I अंतर्राष्ट्रीय में कप्तान के रूप में 1000 रन पूरे करने वाले एकमात्र खिलाड़ी है।

12. क्रिस जॉर्डन के नाम टी20I इतिहास में इंग्लैंड के किसी गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

13. इस मुकाबले में इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज डक पर आउट हुए। इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर तो गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे।

14. हार्दिक पांड्या टी 20I क्रिकेट में अर्धशतक लगाने और तीन या उससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। उससे पहले ये उपलब्धि केवल युवराज सिंह ने हासिल की थी।