ENG vs IND : भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

ENG vs IND : भारतीय टीम वर्तमान में इंग्लैंड के दौरे पर है जहां पर टीम इंडिया 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच पिछले साल स्थगित हुआ टेस्ट मैच खेलेगी। इस टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा की है।

बेन स्टोक्स (Ben stocks) को इस टीम की कमान दी गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट के पूरे खिलाड़ी भारत के खिलाफ किए जाने वाले इस मुकाबले के लिए टीम में शामिल किए गए हैं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ बीच मैच में टीम से जुड़ने वाले सैम बिलिंग्स (Sam Billings) भी भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम में शामिल हैं।

कोरोना संक्रमित बेन फोक्स को किया गया टीम में शामिल

ben

अंग्रेज टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स (Ben Fox) को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मुकाबले के लिए टीम में जगह दी गई है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले कॉरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद उन्हें टीम से अलग कर दिया गया था और उनकी जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को टीम में जगह दी गई थी।

यह खिलाड़ी अभी भी टीम में बरकरार है। अगर भारत के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले के लिए बेन फॉक्स पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह पर सैम बिलिंग्स कोविकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए हैं टीम इंडिया (ENG vs IND)

india test new

इंग्लैंड दौरे पर पिछले साल 5 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के कुल 4 मुकाबले खेले जा सके थे और एक मुकाबला कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया था। जो अब 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम में खेला गया था जो ड्रॉ रहा था।

इसके बाद टीम इंडिया ने लॉर्ड्स के मुकाबले को 151 रनों से अपने नाम किया था। इसके बाद तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को पारी और 76 रनों से पराजित किया था। चौथे मुकाबले में भारतीय टीम में 157 रनों से इंग्लैंड को मात देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई थी।

गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम अगर ये मुकाबला जीती है तो सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त होगी। अगर भारत की मुकाबला जीतती है या फिर ड्रॉ कराने में सफल रहती है तो टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर लेगी। भारतीय टीम पिछले 15 सालों में इंग्लैंड की सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं कर सकी है। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2007 में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कप्तानी में इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।

भारत के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम (ENG vs IND)

2 100

बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रुक, सैम बिलिंग्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, जैक लीच, ओली पोप, एलेक्स लीस, मैथ्यू पॉट्स, क्रेग ओवर्टन और जेमी ओवर्टन।

ये भी पढ़ें- SL vs AUS : 11 चौके..2 छक्के की मदद से पथुम निशंका ने खेली 137 रन की पारी, ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से ऐसे छीना जीत