IND vs ENG : दौड़ लगाकर हैरतअंगेज अंदाज में जडेजा ने लपका बटलर का कैच

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 259 रन लगाए थे। मेजबान टीम के लिए इस मुकाबले में कप्तान जोस बटलर ने सबसे अधिक 60 रन बनाए। जबकि मोइन अली ने 34, जेसन रॉय ने 41 रन की पारी खेली थी।

हार्दिक ने इंग्लैंड को एक ओवर में दिए दो झटके

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड के लिए कप्तान जोश बटलर और लियाम लिविंगस्टोन इस दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम आराम से 300 रनों के आंकड़े को पार कर जाएगी मगर हार्दिक पांड्या के 1 ही ओवर में लिविंगस्टोन और जोस बटलर पवेलियन लौट गए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हार्दिक पांड्या की शॉर्ट पिच गेंद पर जोस बटलर ने हुक शॉट खेलने का प्रयास किया और लेग साइड बाउंड्री पर तैनात रविंद्र जडेजा ने दौड़ लगाकर स्लाइड मारते हुए हैरतअंगेज कैच लपका। जडेजा की इस दमदार कांच की बदौलत भारत की मुकाबले में वापसी हुई। रविंद्र जडेजा का यह कैच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

आपको बताते चलें के मुकाबले में टॉस गवाकर पहले बैटिंग करने के लिए क्रीज पर आईं इंग्लैंड क्रिकेट टीम की शुरूआत काफी खराब रही। मेजबान टीम ने अपने 3 विकेट पावर प्ले कर अंदर ही 66 रन बनाकर खो दिए थे। टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मुकाबले के दूसरे ही और में जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को बगैर खाता खोले ही डगआउट वापस भेज दिया। जबकि उसके बाद खतरनाक नजर आ रहे ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय (41) को हार्दिक पांड्या ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया।

दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या ने अपने अगले ओवर में बेन स्टोक (27) को पवेलियन की राह दिखाई। ऐसे में इंग्लैंड की टीम ने 13.2 ओवर में 74 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे। जोस बटलर ने 65 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पारी के 37वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने लिविंगस्टोन (27) और जोस बटलर (60) पवेलियन की राह दिखाई।

गौरतलब है मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 42 ओवर 1 गेंद में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। हालांकि इस दौरान मेहमान टीम ने 5 विकेट भी खोए। भारत के लिए इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 17 गेंदों पर 16 चौकों और दो छक्कों की बदौलत नाबाद 125 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द मैच जबकि पूरी सीरीज में अव्वल दर्जे का प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है।