ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच आज मैच का चौथा दिन था। उम्मीद थीं कि आज भारत जीत के बहुत करीब पहुंच जाएगा। पर ठीक उसका उल्टा हुआ।
जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स के बीच 150* की तेज साझेदारी ने गेम का रुख ही बदल दिया। इंग्लैंड की टीम को अब आखिरी दिन जीत के लिए केवल 119 रन चाहिए। इंग्लैंड टीम के अभी 7 विकेट बचे हुए है।
भारत अगर ये मैच जीतना चाहता है तो आखिरी दिन मैच के शुरुआत में ही उसे जल्द से जल्द जॉनी और बेन स्टोक्स का विकेट चटकाने होंगे। वरना जिस हिसाब से ये दोनो बल्लेबाज बैटिंग कर रहें है इंग्लैंड ये मैच केवल 20 ओवरों में भी अपने नाम करने का दम खम रखती है।
आज के मैच में बने कुल 11 रिकॉर्ड, आइए डालते है इन रिकॉर्ड पर एक नज़र
1. श्रेयस अय्यर ने फर्स्ट क्लास करियर में 52 की औसत से 5,000 रन पूरे किए।
2. ऋषभ पंत एक ही टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक बनाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।
Hundred in the first innings, fifty in the second – Rishabh Pant is having an unbelievably good Test for India. pic.twitter.com/ZZbeez4etG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2022
3. इंग्लैंड के ओपनर्स ने केवल 9 ओवर में 50 रन की साझेदारी की।
4. जसप्रीत बुमराह ने SENA देशों में 100 टेस्ट विकेट पूरे किए।
Jasprit Bumrah completed 100 wickets in SENA in Test.
36 wickets in England
32 wickets in Australia
26 wickets in South Africa
6 wickets in New Zealand pic.twitter.com/c4fMKD7lUe— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2022
5. जसप्रीत बुमराह अब इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
6. जॉनी बेयरस्टो ने आज अर्धशतक लगाया। पिछली 5 पारियों में उनका 5वां अर्धशतक से अधिक का स्कोर है।
7. भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी:-
•रोहित शर्मा – 368
•ऋषभ पंत – 349
•केएल राहुल – 315
•चेतेश्वर पुजारा – 306
8. जो रूट ने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
9.एक टेस्ट सीरीज़ में भारतीय पेसर बनाम इंग्लैंड द्वारा सर्वाधिक विकेट
23 – जसप्रीत बुमराह*
22 – कपिल देव
19 – भुवनेश्वर कुमार
10.बेयरस्टो ने 2022 में 8 मैचों में टेस्ट में 900 रन पूरे कर लिए है।
11. जो रूट ने भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में 9 पारियों में 600+ रन बना लिए है जिसमें 3 शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल है।
12. एजबेस्टन टेस्ट में दोनों पारी मिलाकर Rishabh Pant ने 203 रन बनाए। इससे पहले इंग्लैंड में एक टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइड वालकॉट के नाम था। वालकॉट ने 1950 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में दोनों पारियों को मिलाकर 182 रन बनाए थे।