टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड की तरफ झुकता हुआ दिखाई पड़ रहा है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य रखा है। मेजबान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं। दूसरी तरफ अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत दी है या फिर ड्रा कराने में कामयाब रहती है तो वो सीरीज जीत लेगी। टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2007 में अंग्रेजों की सर जमी पर सीरीज जीती थी।
आपको बताते चलें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान कुछ समय के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मैदान से बाहर चले गए थे और टीम की कमान ऋषभ पंत संभाल रहे थे।
लेकिन इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने काफी ग़लतियां की। जिसका असर भी भारतीय टीम के प्रदर्शन पर देखने को मिला। ऋषभ की कप्तानी करने के दौरान टीम इंडिया ने 2 ओवरों के अंदर दो बड़े रिव्यू गंवा दिए। बात करें अगर रिव्यू की तो अभी प्रत्येक टीम को एक पारी में 3 रिव्यू मिलते हैं।
जडेजा के ओवर में गंवाया रिव्यू
बात करें अगर सबसे पहले रिव्यू की तो पारी के 31 ओवर में टीम इंडिया ने अपना पहला रिव्यु खोया था। उस दौरान रविंद्र जडेजा की गेंद स्टंप के बाहर फेंकी गई गेम पर जो रूट स्वीप करने से चूक गए और गेंद पैड से जा लगी।
इसके बाद गेंदबाज और नजदीक खड़े खिलाड़ियों के अपील करने के बाद ऋषभ पंत ने रिव्यु लिया। जबकि रिप्ले में साफ दिखाई पड़ रहा था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर टप्पा खाई । ऐसे में भारतीय टीम का पहला रिव्यु खराब चला गया।
शमी के ओवर में दोहराई गलती
जडेजा के ओवर में रिव्यु लेकर गलती करने वाले ऋषभ पंत ने अगले ही और में एक और रिव्यू लिया। शमी के उस ओवर में तीसरी गेंद पर जो रूट पूरी तरह बीट हो जाते हैं और गेंद घुटने के ऊपर लगती है।
अंपायर ने उन्हें नाट आउट करार दिया। लेकिन पंत ने एक बार फिर रिव्यु लेने का फैसला किया और उनका यह निर्णय भी खराब चला गया।
बल्लेबाजी में किया था कमाल
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने एजबेस्टन टेस्ट में पहली पारी में शानदार शतक लगाया था। उसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए थे। उनकी दमदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने मुकाबला जीतने के लिए 378 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।