IND vs ENG: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हैल्स (86) और कप्तान जोस बटलर (80) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को मुकाबले में पूरे 10 विकेट से हरा दिया है।
इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाज नाबाद पवेलियन लौटे। भारतीय टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवरों में बगैर विकेट खोए हासिल कर लिया।
ओपनरों ने इंग्लैंड को शान से पहुंचाया फाइनल में
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज और कप्तान जोश बटलर ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 80 रन और एलेक्स हेल्स 86 रन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को शान से फाइनल में पहुंचा दिया है।
एलेक्स हेल्स ने अपनी 86 रनों की पारी के दौरान सिर्फ 45 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के उड़ाए। दूसरी तरफ कप्तान बटलर ने 80 रन बनाने के लिए 49 गेंदे खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े।
काम ना आईं विराट और हार्दिक की धांसू पारियां
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारी के आगे भारत के लिए विराट कोहली द्वारा खेली गई 50 रनों की पारी और हार्दिक पांड्या की 63 रनों की पारी फीकी पड़ गई।
विराट कोहली ने 40 गेंदों पर 50 रन की पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया था जो कि हार्दिक पांड्या ने 35 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के लगाकर 63 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन उनकी मेहनत पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया।
क्रिस जॉर्डन ने उखाड़े टीम इंडिया के 3 विकेट
मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हालांकि वह थोड़े महंगे जरूर साबित रहे लेकिन उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को पवेलियन की राह दिखाई।
इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन के अलावा क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट लिया। आदिल रशीद इंग्लैंड के लिए सबसे किफायती गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन खर्च किए।
गौरतलब है कि इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाज विकेटों के लिए तरसते दिखाई दिए। वहीं इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को सिर्फ 168 रनों पर रोक दिया था। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे।
जबकि एक-एक विकेट आदिल रशीद और क्रिस वोक्स के खाते में गया था। भारत को सेमीफाइनल में हराने के साथ इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंच गई है। इंग्लैंड की टीम का आगामी 13 नवंबर को पाकिस्तान से फाइनल में सामना होगा।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: विराट कोहली के बाद हार्दिक पांड्या का गरजा बल्ला, भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 का लक्ष्य