IND vs ENG ODI : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें टीम इंडिया ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाना है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 और रणनीति ने तो कमाल कर दिखाया। अब देखना ये है कि दूसरे मुकाबले के लिये टीम इंडिया किन धुरंधरों के साथ उतरेगी।
सलामी बल्लेबाजों के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की ही जोड़ी देखी जा सकती है, जिन्होंने पिछले वनडे में इंग्लैंड के टार्गेट को खुद ही चेज़ कर लिया था।
विराट कोहली मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से रेस्ट पर हैं। ऐसे में उनकी जगह तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है, जबकि हार्दिक पांड्या भी वनडे टीम में होंगे। उनके अलावा ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा भी खेलते नजर आ सकता हैं।
टीम इंडिया में दो बदलाव संभव
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से तुलना की जाए तो आज खेले जाने वाले दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा दो बड़े बदलाव कर सकते हैं। पहला बदलाव श्रेयस अय्यर के रूप में दिख सकता है। उनकी जगह टीम में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर कातिलाना गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर है।
आपको बता दें, श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में सेट होने के काफी मौके दिए गए, लेकिन वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाते।
वहीं दूसरा बदलाव रोहित शर्मा प्रसिद्ध कृष्णा की जगह घातक यॉर्कर फेंकने में माहिर गेंदबाज अर्शदीप सिंह के रूप में देखने को मिल सकता है। बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं किया।
प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 5 ओवर की गेंदबाजी में 26 रन देकर 1 विकेट झटका था। वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की बदल-बदल कर ‘वाइड यॉर्कर’ और ‘ब्लॉक-होल’ में गेंदबाजी करने की क्षमता ने उन्हें टीम इंडिया में स्थान मिल सकती है।
IND vs ENG ODI : इंग्लैंड के बैट्समैन को 110 रनों पर ही ढेर कर दिया
पिछले मैच की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) एक अलग ही अंदाज में दिखी। टीम के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के बैट्समैन को 110 रनों पर ही ढेर कर दिया था, जबकि टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाये लक्ष्य हासिल कर लिया था। सीरीज में अब टीम इंडिया 1-0 से आगे हैं।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, क्रेग ओवर्टन/मैट पार्किंसन और रीस टॉपली