IND vs ENG : एजबेस्टन टेस्ट के पांचवे दिन रहा जो रूट का जलवा, मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत को कुछ ही समय में 7 विकेट से मात दी। आज कोई भी भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं चटका पाया। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक लगा कर पहली बार इंग्लैंड को भारत के खिलाफ इतना बड़ा टोटल चेस करने में मदद की।

आज के मैच में बने कुल 13 रिकॉर्ड

1. जो रूट ने आज टेस्ट मैच में अपना 28वा शतक लगाया।

2. पिछले 19 महीनों में जो रूट का ये 11वा टेस्ट शतक है।

3. जो रूट ने शतकों के मामले में फैब फोर में सबको पीछे छोड़ दिया है। उनके अलावा विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के 27 और केन विलियमसन ने 24 शतक है।

4. भारत के खिलाफ ये जो रूट की नौवीं टेस्ट सेंचुरी थी, किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा।

5. जो रूट ग्राहम गूच के बाद भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 700+ रन बनाने वाले इतिहास के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

6. इंग्लैंड लगातार 4 मौकों पर 250+ स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली टेस्ट इतिहास की पहली टीम बन गई है।

7. भारत इतिहास में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कुल 350+ का बचाव करने में विफल रहा है।

8. इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में अपने अब तक के सर्वोच्च स्कोर का पीछा किया है। यह अब तक का टेस्ट इतिहास का 8वां सबसे बड़ा सफल रन चेज है।

9. जॉनी बेयरस्टो ने आज टेस्ट क्रिकेट में लगातार चौथा शतक लगाया।

10. पहली पारी में 400+ का कुल स्कोर करने के बाद भारत पांचवी बार टेस्ट हारा है।

402 बनाम ऑस्ट्रेलिया (1977)
424 बनाम ऑस्ट्रेलिया (1998)
414 बनाम दक्षिण अफ्रीका (2007)
408 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2014)
416 बनाम इंग्लैंड (2022)*

11. 275 या अधिक का पीछा करते हुए टेस्ट कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत

4: बेन स्टोक्स (5 गेम)
3: ब्रायन लारा (47 गेम)
3: रिकी पोंटिंग (77 गेम)

12. जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहें। उन्होंने कुल 23 विकेट लिए साथ ही बल्ले से भी कमाल किया। वहीं पिछली 8 पारी में ये जॉनी बेयरस्टो का छठा शतक है।