IND vs ENG : स्मृति मंधाना ने धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर ऐसे पलटा मैच और इंग्लैंड के जबड़े से छीन लिया जीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में खेली जा रही थी टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है। सीरीज का पहला मुकाबला भारत को गंवाना पड़ा था, लेकिन Smriti Mandhana की विस्फोटक बल्लेबाजी से दूसरा मैच भारत की झोली में आया। उन्होंने इस मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतक जड़ा है।

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 मुकाबला डर्बी में खेला गया। जहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया है। ऐसे में टीम इंडिया तीन मुकाबलों की सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 15 सितंबर को ब्रिस्टल में खेला जाना है।

स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी

मुकाबले में भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 53 गेंदों का सामना करते हुए 149 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 79 रन बनाए। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 13 चौके निकले। उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी उन्हें दिया गया। 79 रनों की पारी में उन्होंने 149.05 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की।

गेंदबाजों ने इंग्लैंड को झकझोरा

sneh rana

सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉप अपने नाम करते हुए पहले बैटिंग का विकल्प चुना। लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के इस फैसले को पूरी तरह गलत साबित करते हुए उसके शुरुआती तीन विकेट 16 रनों पर निकाल दिए थे और इंग्लैंड की आधी टीम 54 रनों पर पवेलियन लौट चुकी थी।

यहां से इंग्लैंड की फ्रेया ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाकर इंग्लैंड के स्कोर को 142 तक पहुंचाया। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में सबसे अधिक 3 विकेट स्नेह राणा ने लिए। उन्होंने इसके एवज में 24 रन खर्च किए। वहीं, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह भी एक-एक विकेट लेने में कामयाब रही।

भारत ने 2 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बनाए

मुकाबले में इंग्लैंड की टीम से मिले तो 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने बड़े आराम से लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने सिर्फ़ 2 विकेट गंवाकर 16.4 ओवर में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। मंधना ने 79 रन और हरमनप्रीत कौर ने 29 रन और शेफाली वर्मा ने 20 रनों का योगदान दिया।