IND vs ENG T20 : आज यानी 7 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत होने वाली है। टीम इंडिया रोहित शर्मा की, जबकि इंग्लैंड टीम जोस बटलर की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी।
ज्ञात हो कि रोहित शर्मा के लिए इंग्लैंड में ये पहला बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल मैच होगा। वे इस मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। भारत इंग्लैंड के खिलाफ एजेबेस्टन में पांचवा टेस्ट हार चुकी है, जिसके बाद टीम की निगाहें इस सीरीज में जीत हासिल करने पर होगी। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आज के मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
Gearing up for the T20Is 💪#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/YHqaaQ0G0R
— BCCI (@BCCI) July 6, 2022
कोरोना से उबरने के बाद ओपनर रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। ये साफ है कि हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि हिटमैन ही टीम के कप्तान होंगे। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ का पत्ता कटना तय है, जबकि आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले संजू सैमसन भी शायद प्लेइंग इलेवन में नजर नहीं आएंगे।
आयरलैंड के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन करने वाले दीपक हुड्डा ओपनर तो नहीं, लेकिन नंबर तीन पर खेल सकते हैं। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम पक्का लग रहा है, जो चोट से उबर कर आए हैं।
IND vs ENG T20 : छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक नजर आने वाले हैं
पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या होंगे, जबकि छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक नजर आने वाले हैं। सातवें नंबर पर भुवनेश्वर कुमार होंगे, जबकि हर्षल पटेल उनके जोड़ीदार होंगे। तीसरे तेज गेंदबाज आवेश खान हो सकते हैं। वहीं, स्पिनर्स की जिम्मेजारी युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई को मिल सकती है। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलने वाले उमरान मलिक को बाहर बैठना पड़ सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (IND vs ENG T20)
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई।