IND vs ENG T20 : टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने टाम इंडिया को 17 रनों से मात दी। देख कर तो ये मुकाबला भारत के पक्ष में लग रहा था, लेकिन टीम के तीन प्लेयर्स ऐसे रहे, जिनके खराब प्रदर्शन की वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में जीत हासिल करने पर भारत इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला था, लेकिन उनका ये सपना सपना ही रह गया। वहीं, रोहित शर्मा के लगातार टी20 मुकाबले जीतने की कड़ी भी इसी के साथ टूट गयी।
IND vs ENG T20 : आइये जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी…
1. उमरान मलिक
कप्तान रोहित शर्मा में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे मुकाबले में उमरान मलिक मौका दिया, लेकिन वे इस मौके का जरा भी फायदा नहीं उठा पाये। मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन बरसाए। उमरान मलिक ने अपने चार ओवर के कोटे में 56 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट ले सके। विकेट लेना तो दूर वह रन बचाने के लिए भी जूझते हुए नजर आए। स्पीड उमरान मलिक की सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वह इस ताकत का इस्तेमाल ही नहीं कर पाये। उमरान मलिक ने अभी तक सिर्फ तीन टी20 मैच खेले हैं और उनका गेंदबाजी औसत 48 का रहा है।
2. रविंद्र जड़ेजा
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का सितारा न तो गेंदबाजी में चमका और ना ही बल्लेबाजी में। गेंदबाजी में वह विकेट नहीं ले सके और रन उनसे बने नहीं। उन्होंने 4 ओवर में 45 रन दिए। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान वे सिर्फ 7 रन बना कर पवेलियन लौट गये।
3. विराट कोहली
विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। वहीं, स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद भी टीम में खेल नहीं पा रहे हैं। विराट ने इस मैच में 6 गेंदों में 11 रन बनाए। पिछले दो सालों से विराट कोहली सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं।