ENG vs IND : इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने घरेलू सरजमीं पर भारत के खिलाफ खेली जाने वाली 3 टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है।
लिमिटेड ओवर की दोनों सीरीज के लिए जोस बटलर (Jos Butler) को टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि हरफनमौला सैम कुरेन टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं। दूसरी तरफ टेस्ट टीम के कप्तान को वनडे टीम में शामिल किया गया है।
टीम इंडिया का पहले हो चुका है ऐलान
आपको बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने बीते गुरुवार को ही इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी थी।
कोरोनावायरस की चपेट में आए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट मुकाबले से बाहर रहने के बाद लिमिटेड ओवर की दोनों सीरीज में टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में ऋषभ पंत, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा नहीं खेलेंगे। यह पांच खिलाड़ी एजबेस्टन टेस्ट में टीम में शामिल है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज का कार्यक्रम
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच t20 सीरीज का पहला मुकाबला द एजेस बाउल में 7 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरा T20 मुकाबला 9 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा। T20 सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 10 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।
दूसरी तरफ वनडे सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला द ओवल में 12 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरा मैच 14 जुलाई को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा अंतिम मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में 17 जुलाई को खेला जाएगा।
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, एम. पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट,बेन स्टोक्स, डेविड विली और रीस टीपली।
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की T20 टीम
इंग्लैंड टी20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टायमल मिल्स,एम. पार्किसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, डेविड विली और रीस टीप्ली।