ENG vs IND : एजबेस्टन टेस्ट को चौथे दिन ही अपने नाम कर सकती है टीम इंडिया, बस करने होंगे ये 3 काम

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबले में 3 दिनों का खेल समाप्त हो चुका है। मुकाबले के तीसरे दिन भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा।

तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को कम रनों पर रोक दिया। एक तरफ जहां टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे तो वही इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 284 रन ही बना पाई। जबकि भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में भी 3 विकेट खोकर 125 रन जोड़ लिए हैं। ऐसे में टीम इंडिया की बढ़त अब कुल मिलाकर 257 हो गई है।

जॉनी बेयरस्टो के शतक के बावजूद भी 284 पर सिमट गई

3 13मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Johnny Beyresto) ने शतक लगाया। लेकिन फिर भी इंग्लैंड की टीम 284 रन बनाकर आल आउट हो गई।

ऐसे में भारतीय टीम पहली पारी में 132 रनों की बढ़त हासिल करने में सफल रही थी। जबकि टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 125 रन लगा लिए हैं।ऐसे में अगर भारतीय टीम को चौथे दिन की मुकाबले में पकड़ बनाए रखनी है तो उसे कई अहम रणनीतियों पर भी काम करना होगा।

मिडिल ऑर्डर की इस जोड़ी को दिखाना होगा दम

pant pujaraदूसरी पारी में पारी की शुरुआत करने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की। जबकि उनके साथी ओपनर खिलाड़ी केवल 4 रन बनाकर डगआउट वापस लौट गए थे। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 139 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद हैं।

दूसरी तरफ उनके साथ क्रीज पर विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मौजूद हैं जिन्होंने पहली पारी में शानदार शतक लगाया था और अब इस बारे में 46 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 30 रन बना लिए हैं। ऐसे में अब इन दोनों खिलाड़ियों को चौथे दिन अपनी टीम को मुकाबला जिताने के लिए बड़ी पारियां खेलनी होंगी।

जसप्रीत बुमराह को पहली पारी वाला प्रदर्शन होगा दोहराना

Jasprit Bumrah

पहली पारी में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah) से एक बार फिर इंडियन क्रिकेट फैंस उनसे पहली पारी वाला कमाल करने की उम्मीद लगाए होंगे। जसप्रीत बुमराह ने पहली इनिंग में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के एक ओवर में कुल 35 रन कुटे थे। दूसरी तरफ उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था।

इंग्लैंड के सामने रखना होगा विशाल लक्ष्य

2 15

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मुकाबले की पहली पारी में कुल 416 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन ही बना पाई थी। ऐसे में भारतीय टीम को पहली पारी में 132 रनों की शानदार बढ़त हासिल हुई थी।

लेकिन अब जब भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 125 रन लगा लिए हैं तो ऐसे में उसे मुकाबला जीतने के लिए कम से कम दूसरी पारी में भी 400 से अधिक रन बनाने होंगे। अगर भारतीय टीम ऐसा करने में कामयाब हो जाती है तो वह आसानी से मुकाबला अपने नाम कर की सीरीज जीत सकती है। हालांकि ऐसा करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने दम दिखाना होगा।