IND vs ENG 5th Test: भारत (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच 1 जुलाई से टेस्ट मुकाबले की शुरुआत होनी है। मगर टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोविड पॉजिटिव होने के चलते इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में Team India की कमान जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) को सौंपी गई है।
जसप्रीत बुमराह को टीम की अगुवाई का मौका मिलने के बाद Team India में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दूसरी तरफ रोहित की अनुपस्थिति में एक दिग्गज खिलाड़ी को पारी कि शुरुआत करने का मौका मिल सकता है।
टेस्ट मैच में ये होंगे सलामी बल्लेबाज
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति ने उनके कवर के तौर पर बोर्ड ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को बुलाया था। मयंक अग्रवाल काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं। जिनके टीम में होने का फायदा टीम को मिल सकता है।
उनके साथ पारी कि शुरुआत का जिम्मा शुभमन गिल (Subhaman Gill) संभाल सकते हैं। जबकि नंबर टीम पर चेतेश्वर पुजारा को मौका मिल सकता है। इन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था।
Team India के मध्यक्रम पर एक नजर
बल्लेबाजी के लिए नंबर चार पर Team India के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आएंगे। हालांकि उनके बल्ले से पिछले 2 सालों से कोई शतक नहीं निकला है। जबकि नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए दो बड़े खिलाड़ी दावा ठोक रहे हैं। इनमें श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी का नाम शामिल है।
यहां पर देखना यह दिलचस्प रहेगा कि इन दोनों खिलाड़ियों में से नंबर पांच पर बैटिंग के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह किस पर भरोसा जताते हैं। दूसरी तरफ नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम लगभग तय हैं।
टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट पर एक नजर
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले इस पांचवें टेस्ट मुकाबले में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का खेलना तय माना जा रहा है। दूसरी तरफ शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन में से किसी एक को मैदान में उतरने का चांस मिल सकता है। टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा पर भी दांव खेल सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने लीसेस्टर के खिलाफ अभ्यास मैच में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा था।
इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले के लिए ये हो सकती है Team India
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी और हनुमा विहारी।