IND vs ENG: सेमीफाइनल में अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ी के साथ उतरी टीम इंडिया तो जीतने की बनेगी प्रबल दावेदार

IND vs ENG: भारत ने चल रही टी20I विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम का सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड से होना हैं। भारत की टीम ये मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ी के साथ टीम इंडिया उतरती है तो जीतने की प्रबल दावेदार बन सकती है ।

1.के एल राहुल

के एल राहुल ने हाल में फॉर्म में वापसी की हैं। उन्होंने लगातार दो मैच में दो अर्धशतक लगाए हैं। उनके फॉर्म में आते ही टीम की परेशानी खत्म हुई हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में उनकी भूमिका बहुत अहम होगी। अगर वह टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते है तो टीम एक बड़े टोटल तक पहुंच सकती हैं।

2. रोहित शर्मा

 कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म इस टूर्नामेंट में ऊपर नीचे होता रहा हैं। ऐसे में उनका चलना भी टीम के लिए जरूरी है। रोहित जब फूल फॉर्म में होते है तो हर गेंदबाज उनके सामने बेबस नजर आता है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वह भी काफी अहम साबित होंगे।

3. विराट कोहली

 

विराट इस टी20I वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी रहे है। उन्होंने टीम को कई बार मुश्किल स्थिति से निकाला है।

अगर इंग्लैंड के खिलाफ भारत का टॉप ऑर्डर फेल होता है तो विराट का चलना बहुत जरूरी होगा। विराट के फॉर्म पर ही अभी तक पूरी टीम निर्भर होती आई है। टॉप ऑर्डर के फेल होने पर वह ही टीम को बचा पाएंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs ZIM मैच में बने कुल 10 एतिहासिक रिकार्ड, भुवनेश्वर ने किया कमाल तो सूर्यकुमार ने रचा इतिहास

4. सूर्यकुमार यादव

इस 360 डिग्री प्लेयर ने अपनी आश्चर्यजनक शॉट्स से सबको सकते में डाल दिया हैं। इस टूर्नामेंट में वह अभी तक 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। जिस गति से वह रन बनाते है वह एक परफेक्ट टी 20I प्लेयर है। ये ही कारण है कि वह अभी आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर विराजमान हैं।

5. हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने बल्ले से तो कुछ खास कमाल नहीं किया है। पर वह गेंद से बहुत कारगर साबित हुए है। ऐसे में टीम का ये ऑल राउंडर एक्स फैक्टर साबित हो सकता है। उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ वह बल्ले से भी दम खम दिखा पाए।

6. ऋषभ पंत

इस वर्ल्ड कप में भारत के दोनो विकेटकीपर अभी तक फैल रहे है। दिनेश कार्तिक को जहां 4 मौके मिले है वह ऋषभ को अभी केवल एक। ऐसे में टीम ऋषभ को और मौके देते नजर आ सकती है। वैसी भी ऋषभ का प्रदर्शन हमेशा से सेना कंट्रीज के खिलाफ अच्छा रहा हैं।

7.अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया आकार गेंद से उतने कारागार नहीं रहे है जीतने वह खुद की सरजमीं पर थे। अक्षर पटेल भारत की बल्लेबाजी को गहराई देते है जिस वजह से सेमीफाइनल में उन्हें भी जगह मिलेगी। उम्मीद है वह अपनी फिरकी से इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को चौंका सकते हैं।

8. रविचंद्रन अश्विन

पिछले कुछ मैच से अश्विन अच्छे नज़र आ रहे है। वह विकेट भी चटका रहे है। साथ ही अच्छी इकॉनमी के साथ गेंदबाजी कर रहे है। इतना ही नहीं वह थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर सकते है। जो उन्हे सेमीफाइनल में प्लेइंग इलेवन का प्रबल दावेदार बनाता हैं।

9. भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार ने इस विश्व कप में पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की हैं। उन्होंने समय समय पर अपने पहले ही ओवर में विकेट निकाला है। साथ ही कई सारे मेडन भी फेंके हैं। भुवनेश्वर शुरुआत से ही विपक्षी टीम को दबाव में डालने का दम खम रख सकते हैं।

10. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने भी बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की हैं। साथ ही वह डेथ ओवर भी अच्छे फेंक रहे है। साथ ही उनका अनुभव भी टीम के बहुत काम आ सकता है। मुश्किल मैच में अनुभवी खिलाड़ी हमेशा अपना कंपोजर बना के रखता हैं।

11. अर्शदीप सिंह

इस युवा ने अपने गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है। वह अभी तक इस विश्व कप में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। लेफ्ट हैंडेड पेसर वैसे भी हर टीम की मजबूत कड़ी होता है। उम्मीद है कि ये युवा सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम की मुश्किल बड़ा सकता हैं।

ये भी पढ़ें- मेलबर्न में Suryakumar Yadav ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी