IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे

IND vs ENG: भारत को टेस्ट और टी 20I सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन ODI मैच भी खेलने है। बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम स्क्वाड की घोषणा कर दी है। टीम में शिखर धवन और हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं टीम में कुछ खिलाड़ियों का चयन समझ से परे है।

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे

1. श्रेयस अय्यर

images 2

मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर को खिलाना समझ से परे है। भारत के पास वैसे भी बहुत मिडिल ऑर्डर विकल्प है जैसे विराट कोहली, सूर्यकुमार, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या यहां तक कि रविंद्र जडेजा भी, ऐसे में टीम में एक और ऑल राउंडर भुवनेश्वर को मौका दिया जा सकता था जो बल्लेबाजी के साथ साथ भारत के लिए पेस अटैक में भी कमाल कर सकते थे।

2. मोहम्मद सिराज

images 4

यूं तो मोहम्मद सिराज एक बेहतरीन गेंदबाज है, पर अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से वे केवल टेस्ट में भारत के लिए उपयोगी साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक केवल 4 ODI खेले हैं जिसमें उनके नाम 5 विकेट है। उनका इस बार आईपीएल भी औसत और विकेट के मामले में कुछ खास नहीं रहा था।

3. शार्दुल ठाकुर

images 5

भारत के पास पहले से ही बहुत सारे तेज गेंदबाज विकल्प है। ऐसे में भारत शार्दुल के बदले दीपक हुड्डा को भी मौका दे सकती थी, मिडिल ऑर्डर के असफल होने पर दीपक भारत को संभाल सकते थे साथ ही अपनी ऑफ ब्रेक गेंदबाजी से वह 1 से दो ओवर भी निकाल सकते थे।

भारत बनाम इंग्लैंड 3 ODI के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- 5 साल पहले भारतीय टीम को जो गलती पड़ी थी भारी, आज जसप्रीत बुमराह ने उसे ही बना लिया अपना हथियार