IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मुकाबले के संपन्न होने के बाद भारतीय टीम मेजबानों के खिलाफ आज यानी 7 जुलाई को T20 सीरीज में दो-दो हाथ करने उतरेगी।
T20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर है और मेहमान टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर कभी भी कोई T20 सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।
भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा T20 सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल के बाद यह पहला अवसर होगा जब कोई मुकाबला खेलेंगे।
दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान जाॅस बटलर लिमिटेड ओवर के नियमित कप्तान बनने के बाद पहली बार मैच खेलने मैदान में उतरेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं इस मुकाबले के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारियों के बारे में यहां …
तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच कब खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच t20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 जुलाई यानी कि गुरुवार को खेला जाएगा।
इंग्लैंड और टीम इंडिया (IND vs ENG) के बीच पहला T20 मुकाबला किस मैदान पर खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच t20 सीरीज का पहला मुकाबला साउथहैंपटन के रोज बाउल ग्राउंड पर खेला जाएगा।
मुकाबले की टाइमिंग क्या होगी?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले की टाइमिंग भारतीय समय अनुसार 10:00 बजे की होगी। यानी कि टॉस 10:00 बजे होगा और मुकाबले की पहली गेंद 10:30 बजे डाली जाएगी।
किन- किन प्लेटफार्म पर दे सकते हैं मुकाबला?
टीम इंडिया और इंग्लैंड सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। ऐसे में मुकाबले का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स के चैनल्स पर होगा। फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मुकाबला देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर देखें?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज की सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग इंडिया में फैंस को सोनी लिव एप्प देखने को मिलेगी।
फ्री में कैसे देख सकते हैं मुकाबला?
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच का मुकाबला कोई भी बिना किसी खर्चे के अपने मोबाइल फोन पर देख सकता है। ऐसे में आपके पास रिलायंस जिओ का सिम होना चाहिए और आप रिलायंस जिओ टीवी के माध्यम से फ्री में मुकाबला देख सकते हैं। इसके अलावा डीडी फ्री डिश स्पोर्ट चैनल पर भी यह मुकाबला दिखाया जाएगा।
भारत की संभावित टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अवेश खान।
इंग्लैंड की संभावित टीम इस प्रकार है
जोस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, रीस टॉपली, टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन।