ऋतुराज के बाद संजू- रिंकू ने बल्ले से मचाई तबाही, आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत को मिली शानदार जीत

भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 33 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ अब टीम इंडिय तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।

33 रनों से मिली टीम इंडिया को जीत

बात अगर सीरीज के दूसरे मुकाबले की करें तो आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में 152 रन ही बना सकी और इस तरह टीम इंडिया को 33 रनों के अतंर से जीत हासिल हुई।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की कप्तानी ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, शर्मनाक हार के बाद खत्म हुई विंडीज दौरा

ऋतुराज के बाद संजू- रिंकू ने बल्ले से मचाई तबाही

टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया। उन्होंने 58 रनों की अहम पारी खेली। इसके अलावा संजू सैमसन ने 40 रन और रिंकू सिंह ने 38 रन का अहम योगदान दिया। रिंकू सिंह ने 180 के स्ट्राइक से 21 गेंद पर 38 रन बनाए।

अकेले लड़ा आयरलैंड का ये बल्लेबाज, फिर भी नहीं दिला सका जीत

वहीं अगर आयरलैंड की बल्लेबाजी की बात किया जाए तो एंड्रयू बालबर्नी ने 72 रनों की अहम पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद वो टीम को जीत नहीं दिला सके। बालबर्नी के अलावा मार्क अडायर 23, कर्टिस कैंफर 18 और जॉर्ज डॉकरेल 13 रन ही दहाई का आंकड़ा छू सके।

ऐसा रहा टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन

टीम इंडिया की तरफ से आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या हुए फेल तो अब जसप्रीत बुमराह ने की धमाकेदार वापसी, पहले टी20 में टीम इंडिया की शानदार जीत