IND vs IRE : आयरलैंड और भारत के बीच हुए पहले टी20I को भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया। Hardik Pandya अंतराष्ट्रीय स्तर पर बतौर कप्तान अपना पहला मैच खेल रहें थे। इस मैच में कुल 14 रिकॉर्ड बने।
आइए डालते है इन रिकॉर्ड्स पर एक नज़र।
1. भारत और आयरलैंड के बीच हुआ ये मुकाबला केवल 12 ओवर्स का हुआ। बारिश के कारण मैच देर से शुरू होने के कारण ये निर्णय लिया गया।
2. Hardik Pandya T20I में विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।
3. भुवनेश्वर कुमार के नाम अब टी20I के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट है।
Most Powerplay Wickets in T20I
34 – Bhuvneshwar Kumar*
33 – Samuel Badree
33 – Tim Southee
27 – Shakib Al Hasan
26 – J Hazlewood#IREvIND | #BhuvneshwarKumar— Cricbaba (@thecricbaba) June 26, 2022
4. Hardik Pandya ने बतौर कप्तान अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना पहला मैच जीता।
5. ईशान किशन ने टी20I क्रिकेट में कल अपने 500 रन पूरे किए।
6. आयरलैंड और भारत के बीच हुए इस मुकाबले में दीपक हुड्डा ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार भारत के लिए ओपनिंग की।
7. कल भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक पर आउट हुए। आज तक उनके अलावा केवल दो और भारतीय बल्लेबाज आयरलैंड के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए है। वे दो खिलाड़ी है विराट कोहली और रोहित शर्मा।
8. सूर्यकुमार यादव पहली बार अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए है।
9. ईशान किशन ने साल 2022 कैलेंडर ईयर में टी20I में 400 रन पूरे किए। वह इस साल 400 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है।
Ishan Kishan has completed 400 runs in T20I Internationals this year 2022 – Only player to have completed 400 runs in this year.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 26, 2022
10. युजवेंद्र चहल ने मैच में 4 से भी कम की औसत से रन दिए। साथ ही एक विकेट भी चटकाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।
11. कल हुए मैच में भुवनेश्वर कुमार ने एक मैडेन ओवर भी फेंका। वह इस मैच में मैडेन ओवर डालने वाले एक मात्र गेंदबाज थे।
12. युजवेंद्र चहल ने टी20I क्रिकेट में 75 विकेट पूरे कर लिए है। 60 मैचों में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की।
13. भारत के लिए 500 T20I रन बनाने के लिए सबसे कम पारियां
13 – केएल राहुल
16 – ईशान किशन*
16 – विराट कोहली
17 – गौतम गंभीर
17 – युवराज सिंह
14. आयरलैंड और भारत के बीच हुए इस पहले मैच में केवल एक खिलाड़ी ने अर्धशतक लगाया। वह थे आयरलैंड के हैरी टैक्टर जिन्होंने मात्र 33 गेंदों में शानदार 64 रन बनाए।