IND vs IRE : संजू सैमसन को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में नहीं मिला मौका, भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

IND vs IRE :  युवा खिलाड़ियों वाली भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों आयरलैंड के दौरे पर हा, जहां वे आयरिश टीम के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं। इस टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में हैं। उनकी कप्तानी में रविवार की रात टीम इंडिया ने आयरलैंड को पहले मुकाबले में शिकस्त दे दी है।

IND vs IRE

नये कप्तान के साथ टीम के साथ नये कोच भी हैं। टीम के साथ कोच के तौर पर वीवीएस लक्ष्मण मौजूद हैं। बीते कल पहले टी20 मुकाबले में टॉस हुआ और भारतीय कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी। हालांकि, टॉस के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गयी और मैच 2 घंटे देर से शुरू हुआ। बाद में मैच को 8-8 ओवर का कराया गया।

https://twitter.com/Aaradhya_2003/status/1541095705812807680?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1541095705812807680%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftrendbihar.com%2Fnews%2Find-vs-ire-sanju-samson-exclude-palying-xi%2F

टॉस के वक्त भारतीय टीम की प्लेइंग xi की घोषणा होते ही फैंस बौखला उठे और BCCI अध्यक्ष से लेकर कोच और कप्तान को तामे मारने लगे। दरअसल लम्बे समय बाद भारतीय टीम में संजू सैमसन की वापसी हुई थी। आईपीएल में उनका शानदार प्रदर्शन देख फैंस काफी खुश थे कि उन्हें टीम इंडिया के लिये इस सीरीज में खेलने का मौका मिला है, लेकिन टीम में चयन होने के बाद भी कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें प्लेइंग XI में मौका नहीं दिया। इसे लेकर संजू सैमसन के फैंस काफी नाराज हुए। ज्ञात हो कि संजू सैमसन ने आईपीएल 2022 में अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। Also Read :IND vs IRE : भारत- आयरलैंड मुकाबले में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या बारिश का है साया? जानिए यहां

https://twitter.com/i_Falling_Star/status/1541101788866043905?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1541101788866043905%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftrendbihar.com%2Fnews%2Find-vs-ire-sanju-samson-exclude-palying-xi%2F

आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में तेज गेंदबाज उमरान मलिक को डेब्यू का मौका मिला। वहीं, दीपक ने हुड्डा ने भी जगह बना ली। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस ने जम कर भड़ास निकाली है। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि संजू सैमसन को अपनी कला इस देश में वेस्ट नहीं करनी चाहिये, बल्कि उन्हें किसी और देश में जाकर वहां की टीम की तरफ से खेलना चाहिये। इसी तरह कई यूजर्स ने तरह-तरह की बातें पोस्ट की है। Also Read : IND vs IRE : भुवनेश्वर कुमार ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में की दुनिया की सबसे तेज गेंदबाजी, स्पीडोमीटर पर दिखा 208 किमी\घंटा