IND vs IRE : भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज, ये रही पूरी जानकारी

IND vs IRE : हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम इन दिनों आयरलैंड के दौरे पर है। यहां टीम को मेजबान टीम के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलने है, जिसका पहला मुकाबला गत रविवार को खेला जा चुका है। पहला मैच बारिश की वजह से सिर्फ 12-12 ओवरों का कराया गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की। अब सीरीज का दूसरा व आखिरी मुकाबला आज खेला जायेगा।

IND vs IRE

यह मुकाबला डबलिन में खेला जाएगा। गौरतलब है कि आयरलैंड के खिलाफ चुनी गयी टीम इंडिया में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पूरी मजबूत टीम उतारी जानी है। लिहाजा आयरलैंड के खिलाफ यह मैच युवा खिलाड़ियों के पास अपनी क्षमता दिखाने का अवसर है। सेलेक्टर्स की नजर इस मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगी।

IND vs IRE

भारत और आयरलैंड के बीच सीरीक का दूसरा मुकाबला मुकाबला 28 जून यानी आज खेला जाना है। मैच डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जायेगा। ज्ञात हो कि पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था। टॉस के बाद मैच रात के 9 बजे शुरू होगा। भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज के दूसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी सिक्स और सोनी एचडी पर देख सकते हैं।

Also Read : IND vs IRE : क्लीन स्वीप के इरादे से आज उतरेगी Team India, ऐसे हो सकती है भारतीय प्लेइंग 11; देखें लिस्ट

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

IND vs IRE

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।

इस मैच में यदि आज टीम इंडिया जीत जाती है, तो सीरीज भारत के नाम होगी और अगर ये मैच आयरलैंड जीत लेती है, तो सीरीज ड्रॉ हो जायेगी। वहीं, अगर मैच ड्रॉ होता है, तो सीरीज भारत के नाम ही होगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम पहली बार इंटरनेशनल दौरे पर गयी है। पहला मुकाबला जीता कर पांड्या ने भविष्य के लिये टीम इंडिया की प्रबल दावेदारी पेश कर दी है। अब आज का मुकाबला भी वे हर हाल में जीतना चाहेंगे। Also Read : IND vs IRE : आखिर इस वजह से पहले मैच में ओपनिंग नहीं करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़