हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आयरलैंड को 2-0 से मात देकर सीरीज अपने नाम की। भारतीय टीम अपनी फुल टाइम टीम के साथ आयरलैंड नहीं गई थी। बावजूद इसके टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल की। जहां भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाज़ी की वहीं टीम के स्टार खिलाड़ी रहें दीपक हुड्डा।
टीम इंडिया की आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीत के ये रहें तीन बड़े कारण
दीपक हुड्डा का फॉर्म
Deepak Hooda won the player of the series award in this T20I Series against Ireland. pic.twitter.com/4BJvg9w5cw
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 28, 2022
दीपक हुड्डा ने दोनों ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला। खान पहले मैच में उन्होंने मात्र 29 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए।
वहीं दूसरे मैच में उन्होंने शानदार शतक लगा कर टीम का स्कोर 225 पहुंचाने में मदद की। पहले मैच में उन्होंने 162 की स्ट्राइक रेट रन बनाए वहीं दूसरे में उन्होंने शानदार 182 रन की स्ट्राइक रेट से शतक लगाया। दीपक हुड्डा का ये फॉर्म टीम के बहुत काम आया।
भारत के बल्लेबाजों द्वारा आतिशी बल्लेबाजी
भारत के सभी बल्लेबाज़ों ने पूरी सीरीज में ताबादोड़ तरीके से बल्लेबाजी की। चाहे ईशान किशन हो या हार्दिक पांड्या या संजू सैमसन या फिर दीपक हुड्डा सभी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर बोर्ड को हमेशा चलाए रखा। जिसके चलते भारतीय टीम ने बोर्ड में दोनों मैच में बड़ा स्कोर खड़ा किया। यही भारतीय टीम के जीत का कारण भी बना।
भारतीय स्पिनरों की अच्छी गेंदबाजी
Yuzvendra Chahal won the “Man of the Match” for his stunning performance in the 1st T20 match against Ireland #India #Ireland #INDvIRE #CricketTwitter #FantasyCricket #FantasyCricketLeague #FCL pic.twitter.com/F1BHzqIOWy
— (@playfcl_) June 27, 2022
एक तरह जहां भारतीय तेज गेंदबाज तेजी से रन गवां रहें थे। वहीं स्पिनरों ने दोनों मैच में कम औसत से रन देकर विपक्षी टीम को मुश्किलों में डाला। पहले मैच में युजवेंद्र चहल ने जहां 4 से भी कम औसत से रन दिए।
वहीं दूसरे मैच में अक्षर पटेल ने 6 की औसत से रन दिए। साथ ही रवि बिश्नोई ने खतरनाक दिख रहें पॉल स्टर्लिंग का विकेट ले टीम की उम्मीदों को कायम रखा।