IND vs IRE : हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल और आयरलैंड दौरे पर है, जहां टीम को 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज के लिये शुक्रवार को ही टीम इंडिया डबलिन पहुंच गयी है। बीते कल ही विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने वहां की एक फोटो बाकी के टीममेट्स के साथ ट्वीवटर पर शेयर की थी।
इस सीरीज के लिये हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं, इस दौरे के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के चीफ वीवीएस लक्ष्मण को टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। इस सीरीज में टीम इंडिया से टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी खेलते दिखाई नहीं देंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में खेलने वाली टीम से ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर इस सीरीज में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली, बुमराह, शमी जैसे खिलाड़ी भी आयरलैंड सीरीज में खेलते नहीं दिखेंगे। ये सभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की तैयारियों में व्यस्त हैं। ऐसे में टीम इंडिया अपने दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में आयरलैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है, यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा।
हार्दिक पांड्या के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी की यह पहली परीक्षा होगी। आयरलैंड के खिलाफ इस नई युवा टीम को लीड कर और बेहतर नतीजे देकर उनके पास भविष्य में टीम इंडिया की स्थायी कप्तानी मिलने की अपनी उम्मीदों को मजबूत करने का मौका होगा। इस युवा टीम में उन्हें दिनेश कार्तिक जैसे वेटरन खिलाड़ी और सूर्यकुमार यादव व संजू सैमसन जैसे टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों का अच्छा साथ मिलेगा। बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से राहुल त्रिपाठी और उमरान मलिक जैसे युवाओं को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिल सकता है। Also Read : IND vs IRE : हार्दिक पांड्या की अगुवाई में धमाल मचाने को तैयार ये 3 खिलाड़ी, आखिरी नाम सबसे अहम
IND vs IRE : आइये जानते हैं मैच की पूरी डीटेल्स…
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 26 जून को खेला जायेगा। मैच रात 9 बजे शुरू होगा।
भारत और आयरलैंड का यह मैच डबलिन के ‘दी विलेज’ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम आयरलैंड टी20 मुकाबला सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर टेलीकास्ट किया जाएगा।
भारत-आयरलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv एप पर देख सकते हैं।
IND vs IRE : ये है दोनों टीमों की स्क्वाड
भारतीय टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
आयरलैंड टीम : एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टलिंर्ग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग। Also Read : IND vs IRE: इन 3 खिलाड़ियों पर ऋषभ पंत ने नहीं जताया भरोसा लेकिन Hardik Pandya दे सकते हैं प्लेइंग-11 में मौका