Ind vs Leic : वार्मअप मैच के दूसरे दिन बोला ऋषभ पंत का बल्ला, खेली अर्धशतकीय पारी

Ind vs Leic : भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है जहां आगामी 1 जुलाई को उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है। उससे पहले टीम इंडिया काउंटी क्रिकेट में लिसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिन का वॉर्म अप मैच खेल रही है। पहले दिन के मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर कोई कमाल नहीं कर पाया। हालांकि केएस भरत की अर्धशतकीय पारी की बदोलत टीम की नाव तो डूबने से बच गयी। वहीं दूसरे दिन दर्शकों को ऋषभ पंत के बल्ले से रन बनते नजर आये। ऋषभ पंत ने चित परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 244 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली। दो दिन के खेल समाप्त होने के साथ ही भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी शुरू कर चुकी है।

Ind vs Leic

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत लीसेस्टरशायर का हिस्सा हैं। उन्होंने वॉर्म अप मैच के दूसरे दिन अपनी टीम लीसेस्टरशायर की तरफ से 76 रन की अच्छी पारी खेली। ये पारी ऋषभ पंत ने अपने चित परिचित अंदाज में खेली। उन्होंने 87 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। ऋषभ पंत ने 76 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के बाद लीसेस्टरशायर की टीम 244 रन बना सकी।

Ind vs Leic

Ind vs Leic : ऋषभ पंत ने लगाए 14 चौके और एक छक्का

ऋषभ पंत ने इस 14 चौके और एक छक्का लगाया। इस पारी को रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से रोका। उनकी गेंद पर ऋषभ पंत को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट होना पड़ा। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत बल्ले से कोई कमाल नहीं देखा पा रहे थे। उनका फॉर्म काफी खराब नजर आ रहा था। ऋषभ पंत ने हाल ही घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की कप्तानी की। वो सीरीज 2-2 से बराबर हुई। बारिश के कारण पांचवा मैच धुल गया। ऋषभ पंत पांच मैच में चार पारियों में मात्र 58 रन बना सके। Also Read : IND vs LCCC Warm-up : भारत के खिलाफ खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह, ऐसी होगी टीम

Ind vs Leic

वहीं, आईपीएल 2022 में भी 14 मैच में उन्होंने 340 रन ही बनाए हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक नहीं है। उनका बेस्ट स्कोर 44 रहा है। हालांकि, ऋषभ पंत ने वॉर्म अप मैच में 76 रन की पारी खेली। हालांकि, खिलाड़ी अपनी पारियों में निरंतरता की कमी का शिकार हैं। |Also Read : India vs Leicestershire: प्रैक्टिस मैच में बिखरा टीम इंडिया का शीर्षक्रम, विराट कोहली भी रहे नाकाम