IND vs NED : टीम इंडिया ने विराट कोहली (62) और रोहित शर्मा (53) की पारियों की बदौलत नीदरलैंड (Netherlands) के सामने 179 का स्कोर बनाने में कामयाब रही है। रोहित शर्मा ने अपनी 53 रनों की पारी के दौरान 39 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और 3 गगनचुंबी छक्के उड़ाए।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 44 गेंदों पर तीन चौके और 2 छक्का लगाकर नाबाद 62 रन बनाए। जबकि सूर्यकुमार यादव ने भी पिछले मुकाबले की असफलता से सबक लेते हुए नीदरलैंड (Netherlands) के खिलाफ गेंदों पर 7 चौके और एक छक्का लगाकर 25 गेंद में नाबाद 51 रनों की शानदार पारी खेली है।
कोहली, रोहित और सूर्या ने जड़े पचासे
Half-centuries from @imVkohli (62*), @surya_14kumar (51*) & @ImRo45 (53) as #TeamIndia post a total of 179/2 on the board.
Netherlands innings underway.
LIVE – https://t.co/GVdXQKGVh3 #INDvNED #T20WorldCup pic.twitter.com/LZHF5CN4N8
— BCCI (@BCCI) October 27, 2022
नीदरलैंड के खिलाफ भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के उड़ाते हुए 53 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा को क्लासेन ने पवेलियन भेजा।
जबकि पिछले मुकाबले में यानी कि पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली ने आज के मुकाबले में नीदरलैंड (Netherlands) के खिलाफ 39 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 53 की पारी खेली।
That’s a brilliant half-century by @surya_14kumar off just 25 deliveries 👌🙌
Scorecard – https://t.co/Zmq1aoK16Q #INDvNED #T20WorldCup pic.twitter.com/9v0qo47U9A
— BCCI (@BCCI) October 27, 2022
ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो हार्दिक पांड्या ने किया कमाल
वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से नाकाम रहने वाले सूर्यकुमार यादव ने भी पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी नाबाद 51 रनों की पारी के दौरान 25 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्का लगाया।
केएल राहुल सस्ते में लौटे पवेलियन
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल(Kl Rahul) एक बार फिर फ्लॉप हुए हैं। बीते 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटने वाले केएल राहुल नीदरलैंड के खिलाफ 12 गेंदों में सिर्फ 9 रन बना सके। उन्हें मीकेरेन ने आउट किया।
नीदरलैंड के इन गेंदबाजों को मिले विकेट
टीम इंडिया के खिलाफ नीदरलैंड के कप्तान ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। हालांकि जिनमें से केवल दो गेंदबाज ही सफलता पा सके। फ्रेड क्लासेन ने रोहित शर्मा (53) को पवेलियन की राह दिखाई । वहीं, मीकरेन ने केएल राहुल (12) को अपना शिकार बनाया।
ये भी पढ़ें- IND vs NED: रोहित शर्मा ने जीता टाॅस, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी, यहां जानें प्लेइंग 11