IND vs NED: भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से दी मात, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

IND vs NED: टीम इंडिया ने विराट कोहली (62), रोहित शर्मा (53) और सूर्यकुमार यादव (51) की बदौलत मुकाबले में 56 रनों से जीत रोमांचक जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नीदरलैंड के सामने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 180 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में नीदरलैंड की टीम 123 रन ही बना सकी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स के लिए टिम प्रिंगल से सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। जबकि कॉलिन एकरमैन ने 17 रन और मैक्स ओड एवं लीडे ने 16-16 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए इस मुकाबले में अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं, एक सफलता मोहम्मद शमी के हाथ लगी।

भारत के गेंदबाजों ने नहीं दिया रन बनाने का कोई मौका

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम को पहला झटका 11 रन के कुल योग पर भुवनेश्वर कुमार ने दिया। उन्होंने विक्रमजीत (1) को पवेलियन की राह दिखाई। नीदरलैंड का दूसरा विकेट 20 रन के योग पर गिरा।

अक्षर पटेल ने मैक्स ओड (16) को आउट किया। भारत की तरफ से सभी गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें- IND vs NED : कोहली ने बरपाया कहर तो सूर्या ने जड़ी 25 गेंद में फिफ्टी, भारत ने नीदरलैंड को दिया 180 का लक्ष्य

भारत के इन बल्लेबाजों ने उधेड़ी थी नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की बखिया

कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के उड़ाते हुए 53 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा को क्लासेन ने पवेलियन भेजा।

जबकि पिछले मुकाबले में यानी कि पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली ने आज के मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ 39 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 53 की पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से नाकाम रहने वाले सूर्यकुमार यादव ने भी पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

गौरतलब है कि भारतीय टीम T20 विश्व कप 2022 का अपना लगातार दूसरा मुकाबला जीत चुकी है। टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 4 विकेट से हराया था और अब उस ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से मात दी है। टीम इंडिया अब अपना अगला मुकाबला 30 सितंबर यानी कि रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को मिला युवराज सिंह जैसा धाकड़ बल्लेबाज, वर्ल्ड कप में 204 के स्ट्राइक से मचाया धमाल