IND vs NED: टी 20I वर्ल्ड कप में आज भारत अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के साथ खेल रही है। इस मैच में भी जीत दर्ज कर भारत सेमीफाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ाना चाहेगा। जहां पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम का आत्मबल ऊंचा होगा। वहीं आज नीदरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया उसी प्लेइंग इलेवन के साथ खेलेगी, जो पाकिस्तान के खिलाफ थी।
रोहित शर्मा ने जीता टॅास
🚨 Toss & Team News 🚨@ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bat against Netherlands.
Follow the match 👉 https://t.co/Zmq1aoK16Q #T20WorldCup | #INDvNED
A look at our Playing XI 🔽 pic.twitter.com/mZZfXwg67d
— BCCI (@BCCI) October 27, 2022
बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो टीम इंडिया ने नीदरलैंड के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब नीदरलैंड की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
T 20 में पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे इंडिया और नीदरलैंड
ऐसा पहली बार होगा जब T20 फॉर्मेट में भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ मैदान पर होगी। इस मुकाबले के पहले भारत और नीदरलैंड के बीच कोई भी T20 मुकाबला नहीं खेला गया है। बात करें अगर ओवरऑल आमने सामने की तो दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में 2 वनडे मुकाबले खेले गए हैं।
पहला वनडे मुकाबला दोनों टीमों के बीच 2003 में और दूसरा वनडे मुकाबला 2011 के वर्ल्ड कप में खेला गया था। इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली थी। ऐसे में एक बार फिर जब नीदरलैंड और भारत का सामना T20 फॉर्मेट की क्रिकेट में होगा तो टीम इंडिया इस टीम को मात देते हुए जीत की अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी।
यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय टीम ने जब भी नीदरलैंड की टीम को वर्ल्ड कप में हराया है तो उसने फाइनल तक का सफर तय किया है। सबसे पहले टीम इंडिया ने 2003 में नीदरलैंड को हराया था तब भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। धोनी की कप्तानी में साल 2011 में भी टीम इंडिया ने नीदरलैंड को हराया था तो वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी।
फॉर्म में हैं भारत के तेज गेंदबाज
भारतीय टीम के गेंदबाज विश्व कप में फॉर्म में दिखाई पड़ रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए थे।
दूसरी तरफ मोहम्मद शमी एवंभुवनेश्वर कुमार ने भी शानदार गेंदबाजी की थी। आर अश्विन भी किफायती रहे थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर पटेल की जमकर धुनाई हुई थी। उन्होंने 1 ओवर में कुल 21 रन दिए थे।
नीदरलैंड का शिकार करना चाहेगी टीम इंडिया लेकिन…
अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को हराकर जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में कमजोर मानी जाने वाली नीदरलैंड की टीम को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को मजबूती देगी।
हालांकि अब तक इस टी-20 वर्ल्ड कप में काफी उलटफेर हो चुके हैं तो ऐसे में भारतीय टीम को नीदरलैंड जैसी टीम से सतर्क रहना होगा। नीदरलैंड की टीम भारतीय टीम को मात देने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
नीदरलैंड की प्लेइंग 11- विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/ कप्तान), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन