IND vs NED: टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था। भारतीय टीम अपना दूसरा मैच अब नीदरलैंड के खिलाफ 27 अक्टूबर को खेलेगी। भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ भी अपना विजय रथ जारी रखना चाहेगी।
इस मुकाबले को जीतने के लिए भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार होगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मुकाबले के लिए टीम को बेहतर ढंग से तैयार कर रहे होंगे। ऐसे में आइए जानते हैं नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन किस तरह की हो सकती है?
रोहित और राहुल के कंधों पर होगा ओपनिंग का दारोमदार (IND vs NED)
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह से फ्लॉप हुई थी।
लेकिन अब जब टीम इंडिया 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी के मैदान पर होगी तो फैंस को रोहित और Rahul से बड़ी पारी की उम्मीदें होंगी। यह दोनों खिलाड़ी अगर लय में नजर आते हैं तो थोड़ी ही देर में विपक्षी टीम की हालत पतली कर देते हैं।
विराट कोहली नंबर 3 पर एक बार फिर बिखेरेंगे जलवा
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 82 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके दम पर भारतीय टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था।
अगर नीदरलैंड के खिलाफ भी विराट कोहली का बल्ला चलता है तो निश्चित तौर पर भारतीय टीम को जीत मिलेगी। इस बात की पूरी संभावनाएं हैं। विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए एकदम उपयुक्त बल्लेबाज हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: शिखर धवन के इस एक फैसले ने निकाली साउथ अफ्रीका की हवा, भारत ने 7 विकेट से हरा 2-1 से जीता सीरीज
मध्यक्रम में इन बल्लेबाजों का दिखेगा जोश
पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव नीदरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली आगामी मुकाबले में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
जबकि नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या का नाम पहले से ही तय है। वहीं एक बार फिर विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
इन गेंदबाजों के भरोसे नीदरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे रोहित शर्मा
भारत की वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में बढ़िया प्रदर्शन किया। जिसे देखते हुए रोहित शर्मा इन गेंदबाजों पर एक बार फिर भरोसा जता सकते हैं।
दूसरी तरफ अक्षर पटेल की जगह पर यजुवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर पटेल फ्लॉप रहे थे। जबकि भारतीय टीम को आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर जीत दिलाने वाले अश्विन को अगले मैच में भी मौका मिल सकता है।
नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : (IND vs NED)
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से मिली भारत को शानदार जीत के बाद जानें T20 World Cup Points Table का ताजा हाल, ये टीम टॉप पर