IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला खेला गया। मेजबान टीम के लिए इस मुकाबले में शुभ्मन गिल ने 208 रनों की शानदार पारी खेली थी।
जिसकी बदौलत टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने 350 रनों का बड़ा लक्ष्य रखने में कामयाब हुई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 49.2 ओवर में 337 रन ही बना सकी।
मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 140 रन ब्रेसवेल ने बनाए। जबकि सैंटनर ने 57 रनों का योगदान दिया। वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा भारत 4 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए।
मेहमान टीम के इन खिलाड़ियों ने जगाई थी जीत की उम्मीद लेकिन…
मुकाबले में पारी की शुरुआत में संघर्ष करने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए एम ब्रेसवेल और मिशेल सैंटनर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ब्रेसवेल ने 140 रनों की शानदार पारी खेली।
उन्होंने अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान सिर्फ 78 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के उड़ाए। जबकि मिशेल सैंटनर 57 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। हालांकि, इन दोनों के बेहतर प्रयासों को सफलता नहीं। मेहमान टीम को मुकाबले में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: शुभमन गिल ने दोहरा शतक ठोक बल्ले से मचाया कहर, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिए 350 रनों का टारगेट
शुभमन गिल ने खेली मैराथन पारी
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 208 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 149 गेंदों पर 19 चौके और 9 छक्के लगाकर 139 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 208 रन बनाए।
आपको बता दें कि शुभमन गिल के बल्ले से ये पहला वनडे दोहरा शतक है। आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने से पहले गिल ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 116 रनों की पारी खेली थी।
ऐसा था अन्य भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन
पहले वनडे मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा 38 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाकर 34 रन बनाने में कामयाब रहे। उन्हें टिकनर ने पवेलियन की राह दिखाई। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इशान किशन ने 14 गेंदों का सामना करके केवल 5 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव 26 गेंदों पर 4 चौके लगाकर 31 रन बनाने में कामयाब रहे। हार्दिक पांड्या 38 गेंदों पर तीन चौकों की बदौलत 28 रन बनाने में कामयाब रहे। उन्हें डेरिल मिचेल ने पवेलियन की राह दिखाई।
कीवी टीम के गेंदबाजों का ऐसा था प्रदर्शन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले की पहली पारी में मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट डेरिल मिचेल ने लिए और हेनरी सिपली ने भी 2 विकेट हासिल किए, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर, ब्लेयर टिकनर को एक-एक विकेट मिला।
मोहम्मद सिराज ने कराई टीम इंडिया की वापसी
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम के लिए कुल 10 ओवर फेंककर 46 रन के एवज में चार विकेट झटके। न्यूजीलैंड के लिए बीच के ओवरों में एम ब्रेसवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया।
मगर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मिचेल सैंटनर और सिप्ले को आउट करके न्यूजीलैंड की टीम को लगातार दो झटके दिए। दो विकेट कुलदीप यादव ने लिए। मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें- 7 साल से टीम इंडिया से दूर, अजीत आगरकर की तरह गेंद से मचाता कहर, फिर भी चयनकर्ता कर रहे नजरअंदाज