वेलिंग्टन: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाने वाला है। यह मुकाबला वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा।
वेलिंग्टन में बारिश के चलते टाॅस में देरी
Heavy rain around Wellington means the covers are on and the toss is delayed until further notice 🌧️ #NZvIND #CricketNation pic.twitter.com/Oogx4xE0V7
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 18, 2022
बता दें, वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेले जाने वाला मुकाबले में पहले टॉस भारतीय समयानुसार 11.30 बजे होना था, लेकिन लगातार बारिश की वजह से टॉस में देरी हो गई है। अंपायर छाते में मैदान का निरीक्षण कर रहे हैं।
फिलहाल टाॅस के समय को अब आगे बढ़ा दिया गया है। वेलिंग्टन में बारिश तेज़ी के साथ हो रही है। ऐसे में यह कितनी देर तक टलेगा, अभी कुछ नहीं कह सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें, भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 11 बजे बजे टॉस का निर्धारित समय था, जिसमें अब देरी हो चुकी है। वहीं, भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे मैच शुरू होना है।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ : आज होगा पहला टी20 मुकाबला, जानिए किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
टी20 सीरीज के समापन के बाद खेला जाएग वनडे सीरीज
गौरतलब है कि टीम इंडिया को तीन T20 मैचों की सीरीज के समापन के बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को ईडन पार्क में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा वनडे मैच ईडन पार्क में 27 नवंबर को खेला जाएगा।
वनडे सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 30 नवंबर को हेगले में खेला जाएगा। आपको बताते चलें कि T20 सीरीज के सभी मुकाबले दोपहर 12:00 बजे से खेले जाएंगे। वहीं, वनडे सीरीज के मैच सुबह 7:00 बजे से खेले जाने हैं।
जानिए कहां देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज का प्रसारण टीवी पर नहीं किया जाएगा। ऐसे में क्रिकेट फैंस के लिए यह बेहद बुरी खबर है। हालांकि, इस सीरीज का लाइव टेलीकास्ट अमेजन प्राइम की ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।
इस सीरीज के प्रसारण के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स या सोनी टीवी के पास नहीं है। मगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली दोनों सीरीज आप अमेजन प्राइम एप और वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
कोहली, रोहित समेत दिग्गज खिलाड़ियों को दिया गया आराम
न्यूजीलैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने अपने कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। जो अब आस्ट्रेलिया से सीधे भारत लौट आए हैं। कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, आर अश्विन और दिनेश कार्तिक सहित कई अन्य खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दोनों सीरीज में नहीं नजर आएंगे।
दूसरी तरफ टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं होगी। उनको आराम देकर न्यूजीलैंड दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण को टीम का कोच बनाया गया है।
यहां देखें टीम इंडिया का T20 स्कायड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभ्मन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर) यजुवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।
ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर ने विजय हजारे ट्राॅफी में गेंद से मचाया कहर, अब ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा