भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाना है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कानपुर टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। मगर मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम से जुड़ेंगे। ऐसे में निश्चित है कि विराट कोहली टीम की अगुवाई करते हुए इस मुकाबले में नजर आएंगे।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोहली के आने के बाद अंतिम 11 से भारतीय चयनकर्ता किसे बाहर करेंगे। जबकि शीर्षक्रम के दो बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और रहाणे काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में किसी मुंबई टेस्ट से बाहर बिठाया जाएगा इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। मगर कहा यह जा रहा है कि पुजारा और अन्य खिलाड़ी में से किसी एक खिलाड़ी को मुंबई टेस्ट से बाहर किया जा सकता है।
कुछ ऐसा हो सकता टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम
मान लीजिए कानपुर टेस्ट मुकाबले में टीम की कमान संभालने वाले रहाणे को चयनकर्ता टीम से बाहर का रास्ता दिखाते हैं तो टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम कुछ ऐसा दिखेगा। मयंक अग्रवाल के साथ शुभमन पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ : दो भारतीयों ने छीना टीम इंडिया से जीत का मौका, ड्रॉ पर खत्म हुआ कानपुर टेस्ट
नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा अपनी फॉर्म पाने की कोशिश करेंगे। जबकि नंबर चार पर पहले टेस्ट मुकाबले में आराम करने वाले विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे। नंबर पांच पर पिछले मुकाबले में शानदार शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर जबकि नंबर 6 पर स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बैटिंग के लिए उतरेंगे।
हालांकि खबरें यह भी है कि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में खराब प्रदर्शन करने के बाद उन्हें मुंबई टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो शुभ्मन गिल के साथ चेतेश्वर पुजारा को टीम प्रबंधन ओपनिंग का जिम्मा सौंप सकता है। जबकि मध्यक्रम में रहाणे को खिलाया जा सकता है।
वसीम जाफर के अनुसार इन खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनना चाहिए
दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने विराट कोहली के टीम में वापस आने के बाद कहा है कि विराट कोहली को सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और कानपुर टेस्ट में टीम की कमान संभालने वाले रहाणे में से किसी एक को टीम में खिलाना चाहिए।
देखने वाली बात यह होगी कि विराट कोहली इन दोनों खिलाड़ियों में से किसे मौका देते हैं। जबकि जाफर का यह भी मानना है कि विराट कोहली पहले टेस्ट मुकाबले में रहाणे और मयंक अग्रवाल दोनों के खराब फॉर्म को देखते हुए किसे टीम में जगह देंगे और किसे बाहर का रास्ता दिखाएंगे। निश्चित तौर पर यह एक कठिन निर्णय है।