IND vs NZ : भारत ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (3), कप्तान रोहित शर्मा (51) और शुभ्मन गिल के नाबाद 36 रनों की बदौलत मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। रायपुर के मुकाबले को अपने नाम करने के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।
ऐसे में एक बार फिर मेहमान टीम का भारतीय सरजमी पर वनडे सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है। भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद शमी (Mohammed shami) ने लिए। जबकि मेहमान टीम के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 36 रन ग्लेन फिलिप के बल्ले से निकले थे।
कप्तान रोहित ने खेली सधी हुई पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 50 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाकर 51 रनों की सधी हुई पारी खेली।
ये भी पढ़ें- पृथ्वी शाॅ का बल्ला खामोश, सरफराज खान भी रहे नाकाम, टीम के लिए अकेले लड़े अंजिक्य रहाणे, फिर भी न मिली जीत
इससे पहले उन्होंने पहले वनडे मुकाबले में भी भारत के लिए 34 रनों का योगदान दिया था। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कीवी टीम के गेंदबाज सिप्ली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन।
विराट का बल्ला बल्ला खामोश
नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरी विराट कोहली 9 गेंदों पर दो चौके लगाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी 11 रनों की संक्षिप्त पारी के दौरान 122 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
विराट कोहली मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन इस मुकाबले में वह बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। विराट कोहली को मिचेल सैंटनर ने विकेटकीपर के हाथों स्टंप आउट करवाया।
सिर्फ़ 108 रनों पर ढेर हो गई थी मेहमान टीम
मेहमान टीम न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए महज़ 108 रनों पर सिमट गई। 34.3 ओवर तक चले इस मुकाबले में मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 36 रन ग्लेन फिलिप के बल्ले से निकले। उनके अलावा मिचेल सैंटनर ने 39 गेंदों पर 27 रन बनाए और माइकल ब्रेसवेल ने 30 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद शमी के खाते में आए। जबकि दो-दो विकेट हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को मिले। दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।
ये भी पढ़ें- पृथ्वी शाॅ का बल्ला खामोश, सरफराज खान भी रहे नाकाम, टीम के लिए अकेले लड़े अंजिक्य रहाणे, फिर भी न मिली जीत