भारत-न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा समय में तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। श्रृंखला का पहला मुकाबला मेजबान टीम ने भारत को 7 विकेट से हराकर अपने नाम किया था।
पहले वनडे मैच में मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 306 रन लगाए थे। जवाब में मेजबान टीम ने 17 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था। मेजबान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम (Tom Latham) ने नाबाद 145 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने नाबाद 94 रन बनाए थे।
सीरीज का दूसरा मुकाबला हैमिल्टन में खेला जाना है। ऐसे में इस मुकाबले से जुड़ी सारी जानकारियां इस आर्टिकल के जरिए आपको उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 नवंबर यानी कि रविवार को खेला जाएगा।
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मुकाबले का आयोजन कहां पर होगा?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले का आयोजन हैमिल्टन के सीडन पार्क में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता
मुकाबले की शुरुआत की टाइमिंग क्या रहेगी?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से होगी। गौर करने वाली बात यह है कि टॉस मुकाबला शुरू होने से आधे घंटे पहले किया जाएगा।
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले को फैंस किस प्लेटफार्म पर देख सकते हैं?
दूसरे वनडे मुकाबले का सजीव प्रसारण क्रिकेट फैंस फ्री में डीडी स्पोर्ट्स चैनल (DD Sports channel) पर देख सकते हैं।
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (Live streaming) किस प्लेटफार्म पर होगी?
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग क्रिकेट फाइनेंस अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
दूसरे वनडे मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रैसवेल, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर और टिम साउदी।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: शिखर धवन की एक छोटी गलती पड़ी टीम इंडियो पर भारी, जीता हुआ मैच न्यूजीलैंड के हाथों गंवाया