IND vs NZ: दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने जीता टाॅस, न्यूजीलैंड करेगी पहले बल्लेबाजी, यहां जानें प्लेइंग 11

तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, 21 जनवरी को रायपुर में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब न्यूजीलैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

पहले मुकाबले में भारत ने दर्ज की थी 12 रनों से रोमांचक जीत

तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। जहां पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभ्मन गिल (208) की बदौलत न्यूजीलैंड के सामने 350 रनों का लक्ष्य रखा।

जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत में मुश्किल में जरूर पड़ी थी लेकिन बीच के ओवरों में बैटिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल और सैंटनर ने तेजतर्रार पारी खेलकर मेहमान टीम की जीत की उम्मीदें जगा दी थी लेकिन मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने न्यूजीलैंड के आखिरी के विकेटों को लेकर उनकी इस उम्मीद पर पानी फेर दिया था।

ये भी पढ़ें :बाबर आजम की एक छोटी गलती पड़ सकती थी भारी, अगर हुआ होता ऐसा तो PAK गंवा बैठती न्यूजीलैंड से मैच

पहले वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले शुभ्मन गिल से हैं फैंस को बड़ी उम्मीदें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम के लिए शुभ्मन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले में 149 गेंदों पर गेंदों पर 19 चौकों और 9 छक्कों की बदौलत 208 रनों की शानदार पारी खेली थी। ऐसे में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही ।

भारत के लिए सबसे ज्यादा 208 रन शुभ्मन गिल ने बनाए थे। ऐसे में एक बार फिर जब भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा वनडे खेलने उतरी है तो भारतीय फैंस की उम्मीदे गिल से है कि वह इस मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन करें।

भारत में एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है न्यूजीलैंड

आपको बताते चलें कि मेहमान टीम न्यूजीलैंड भारत की सर जमी पर अब तक एक भी वनडे सीरीज अपने नाम नहीं कर पाई है। ऐसे में उसकी कोशिश रहेगी कि सीरीज के शेष बचे दो मुकाबलों में लगातार जीत करके वह सीरीज पर कब्जा जमाए। लेकिन पहला मुकाबला हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक भारत में कुल 6 बार वनडे बायलेटरल सीरीज जहां पर हर बार मेहमान टीम श्री जीतने में नाकाम रही थी।

ये रही भारतीय टीम की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

ये रही न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

ये भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह, समझ से परे सिलेक्टर्स का ये फैसला