आज होगा भारत vs न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20 मुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग

भारत vs न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। ऐसे में अब सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी कि 20 नवंबर को खेला जाना है। भारतीय T20 की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है जबकि मेजबान टीम की कप्तानी केन विलियमसन कर रहे हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही T20 सीरीज के बाकी मुकाबले किस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेंगे इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के जरिए देने जा रहे हैं।

भारत vs न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कब खेला जाना है?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ट्वेंटी-20 मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 नवंबर यानी कि रविवार (आज) को खेला जाना है।

भारत vs न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा T20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20 मुकाबला माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता

भारत vs न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की शुरुआत कितने बजे होगी?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले की शुरुआत 20 नवंबर को भारतीय समय अनुसार 12:00 बजे से होगी।

भारत vs न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का सजीव प्रसारण कहां पर देखने को मिलेगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट फैंस डीडी स्पोर्ट पर मुफ्त में देख सकते।

डीडी स्पोर्ट के अलावा भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले का प्रसारण किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले का डिजिटल प्रसारण फैंस ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर दे सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20 के लिए भारत के संभावित प्लेइंग इलेवन :

शुभ्मन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, यजुवेंद्र चहल, हर्षद पटेल, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखने का फैसला किया है। कप्तान रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या को कप्तान बना कर युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें- 15 महीने से वापसी का कर रहा इतंजार, सहवाग की तरह बल्ले से मचाता तूफान, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका