IND vs NZ Toss Report: भारत vs न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, 20 नवंबर को माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है।
इसके पहले भारत vs न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में खेला जाना था, लेकिन बारिश के खलल के बाद मुकाबले को बगैर एक भी गेंद डाले रद्द करने का फैसला किया गया।
न्यूजीलैंड ने जीता टाॅस (IND vs NZ Toss Report)
A look at our Playing XI for the 2nd T20I.
Live – https://t.co/OvmynDiyd8 #NZvIND pic.twitter.com/WVZj6znsg8
— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
बात अगर भारत vs न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले को लेकर करें तो आज खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।
नंबर 3 पर खेलेगा ये स्टार प्लेयर
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन अब उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान हार्दिक पंड्या नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर पर भरोसा जताया है।
अय्यर ही टीम में वह खिलाड़ी है जो विराट कोहली की कमी पूरी कर सकते हैं। ऐसे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस को मौका दिया गया है।
ये भी पढ़ें- धोनी के चहेते खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह, अब बल्ले से मचाया गदर, 59 गेंद में जड़ दिया शतक
गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों के लिए मुफीद है पिच
अगर माउंट माउंगानुई की पिच की बात करें तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद है। ऐसे में गेंदबाजों को इस मुकाबले के दौरान सतर्क रहना होगा। दुनिया के अन्य देशों की अपेक्षा न्यूजीलैंड के क्रिकेट मैदान काफी छोटे हैं।
ऐसे में इस मुकाबले में अधिक रन बनने का आकलन किया जा रहा है। इस मैदान पर T20 क्रिकेट में एक मुकाबले में औसत स्कोर कुल 165 रनों का है। भारतीय टीम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती है तो उसकी कोशिश होगी कि वह मुकाबले में 160 से 190 के बीच स्कोर बनाए।
भारत की प्लेइंग-11: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।
ये भी पढ़ें- आईसीसी ने चुनी T20 वर्ल्ड कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, 2 भारतीयों को दी जगह, देखें लिस्ट