भारत vs न्यूजीलैंड: T20 वर्ल्ड कप 2022 के समापन के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां पर उसे तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। T20 टीम के लिए टीम की अगुवाई का जिम्मा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपा गया है जबकि वनडे टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को दी गई है।
भारत vs न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में खेला जाना था, लेकिन बारिश के खलल के बाद मुकाबले को बगैर एक भी गेंद डाले रद्द करने का फैसला किया गया।
टूर्नामेंट का अगला यानी कि दूसरा मैच 20 नवंबर को माउंट मऊं गनुई में खेला जाएगा। ऐसे में इस मुकाबले से पहले ही जानने की कोशिश करते हैं कि आखिरकार दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।
भारत vs न्यूजीलैंड के दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान भी देखने को मिल सकता है बारिश का खलल
न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम काफी युवा है। टीम मैनेजमेंट ने इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है और युवा खिलाड़ी चाहेंगे कि वह न्यूजीलैंड के दौरे पर अपना पूरा दमखम दिखाए लेकिन बारिश के कारण पहले मुकाबले में मैदान पर उतरने के उनके सारे अरमानों पर पानी फिर गया।
ये भी पढ़ें- आईसीसी ने चुनी T20 वर्ल्ड कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, 2 भारतीयों को दी जगह, देखें लिस्ट
आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में बारिश का आना जाना लगा रहता है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान पर गौर करें तो आज सुबह माउंट मऊं गनुई में तकरीबन बारिश होने की संभावना 89% है। इतना ही नहीं आंधी चलने की भी संभावना है।
दूसरी तरफ वहां के अगर तापमान की बात करें तो माउंट माउंगानुई में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है।
हालांकि फैंस के लिए अच्छी खबर है कि मैच के दौरान बारिश नहीं होगी, लेकिन बारिश की वजह से आउटफील्ड जरूर गीली रहेगी। ऐसे में यह देखना होगा कि मैच शुरू होने से पहले इसे खेलने लायक बनाया जा सकता है कि नहीं।
बल्लेबाजों के लिए मुफीद है पिच
अगर यहां की पिच की बात करें तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद है। ऐसे में गेंदबाजों को इस मुकाबले के दौरान सतर्क रहना होगा। दुनिया के अन्य देशों की अपेक्षा न्यूजीलैंड के क्रिकेट मैदान काफी छोटे हैं।
ऐसे में इस मुकाबले में अधिक रन बनने का आकलन किया जा रहा है। इस मैदान पर T20 क्रिकेट में एक मुकाबले में औसत स्कोर कुल 165 रनों का है। भारतीय टीम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती है तो उसकी कोशिश होगी कि वह मुकाबले में 160 से 190 के बीच स्कोर बनाए।
ये भी पढ़ें- IND vs SA : 6,6,4,4 ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे ईशान किशन, आखिरी की 2 गेंदों पर केशव महाराज ने ऐसे लिया बदला