IND vs NZ : न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने बताया हार की असली वजह, बताया कहां से पलटा मैच

भारत के खिलाफ तीन T20 मुकाबले की सीरीज खेल रही न्यू जीलैंड की टीम को पहले ही मुकाबले में 5 विकेट की तगड़ी हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी कीवी टीम ने 20 ओवर में छह विकेट होते हुए 164 रन बनाए।

मगर भारत के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया मुकाबले में मिली हार के बाद कीवी कप्तान टीम सऊदी के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी।

बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार

bat vs ball vs nz

न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी ने मुकाबले के बाद कहा, ”बल्लेबाजी में हम पर्याप्त रन नहीं बना सके। यही कारण है की आखिर में गेंदबाजों के मुश्किल हो गया। हालांकि मैं टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं और अगले में मैच में हमारी दमदार वापसी की कोशिश होगी।”

खराब फील्डिंग को लेकर टीम की कड़ी आलोचना की

tim southi kivi ..1

उन्होंने आगे कहा कि टीम ने एक यूनिट के तौर पर अच्छी फील्डिंग भी नहीं कि जो हमारी हार का कारण बना। टिम साउदी ने कहा,”पिछले कुछ मैचों में हमारा प्रदर्शन फील्डिंग में शानदार रहा है जो आज दोहरा नहीं सके।’

भारत में न्यूजीलैंड को पहले मुकाबले में 5 विकेट की करारी मात देते हुए T20 इंटरनेशनल सीरीज में 10 की बढ़त बना ली है वहीं न्यूजीलैंड की टीम भारत का पहला मुकाबला हारने के बाद बैकफुट पर आ गई है उसे सीरीज जीतने के लिए शेष बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे। आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम अपने दूसरे मुकाबले में 19 नवंबर को रांची में आमने सामने होंगी।

भारत और न्यूजीलैंड

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले कीवियों को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। हालांकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही पहले ओवर की तीसरी गेंद पर डेरिल मिशेल बिना खाता खोले ही भुवनेश्वर का शिकार बने। न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में आर अश्निन ने किया कमाल, एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट

न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 70 (42 गेंद, 4 छक्के,3 छक्के) रन सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने बनाए। जबकि नंबर 3 पर बैटिंग करने उतरे मार्क चैंपियन 63 (50गेंद, 2 छक्के, 6 चौके) रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट 11 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य कीवी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नही छू सका।