IND Vs NZ: भारत के पंजे से कब फिसला मैच? शेन वॉर्न ने बताई कप्तान रहाणे से कहां पर हुई चूक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 से 29 नवंबर तक खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत की टीम जीत से एक कदम दूर रह गई। जबकि अंतिम दिन 8 विकेट गंवाकर संघर्ष करने वाली न्यूजीलैंड की टीम मैच बचाने में सफल रहे।

न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल और रचिन रविंद्र की अंतिम जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया। इसी के साथ भारतीय टीम को अंतरराष्ट्रीय टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले गए इस मुकाबले में 8 अंकों का भारी नुकसान उठाना पड़ा।

नई गेंद उपलब्ध होने के बाद भी रहाणे ने इस्तेमाल की पुरानी गेंद

1 84

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ड्रा समाप्त हुए इस मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर गेंदबाज शेन वार्न ने ट्वीट करते हुए अपनी राय दी।

शेन वार्न ने भारतीय कप्तान अंजिक्य रहाणे की गलती पर प्रकाश डालते हुए ट्वीट किया,मैच खत्म होने से ठीक पहले शेन वॉर्न ने ट्विटर पर लिखा, ”क्या नई गेंद उपलब्ध होने के बावजूद पुरानी गेंद का इस्तेमाल करना सही है? अगर भारत ये मैच जीत भी जाता है तो मेरे अनुसार उनका ये निर्णय गलत है। पुरानी गेंद से बल्लेबाजी करना इस समय आसान है क्योंकि बॉल सॉफ्ट हो गई है।”

रचिन रविंद्र और एजाज पटेल में भारतीय टीम को जीत से किया मरहूम

rachin aur azaz kivi

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपने सभी विकेट गंवाकर 345 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 296 रन बनाए थे।

भारत की तरफ से इस मुकाबले मे श्रेयस अय्यर ने डेब्यू करते हुए पहली पारी में शानदार शतक और दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा था। मगर श्रेयस अय्यर अपनी बेहतरीन पारियों के दम पर भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके। भारतीय टीम को जब मुकाबले के अंतिम दिन 8 ओवर में 1 विकेट की दरकार थी तो न्यूजीलैंड के एजाज पटेल और रचिन रविंद्र ने भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए मुकाबला ड्रा करा लिया।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ : दो भारतीयों ने छीना टीम इंडिया से जीत का मौका, ड्रॉ पर खत्म हुआ कानपुर टेस्ट