न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा और इस मुकाबले के साथ विराट कोहली टीम से जुड़ेंगे। ऐसे में यह तो तय है कि किसी एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज को अपनी जगह गंवानी पड़ेगी। वह कौन सा बल्लेबाज होगा फिलहाल यह अभी तय नहीं है।
मगर चर्चा चल रही है कि चेतेश्वर पुजारा पहले टेस्ट मुकाबले में टीम की अगुवाई कर रहे अंजिक्य रहाणे या फिर कानपुर टेस्ट में शानदार शतक और अर्धशतक बनाने वाले श्रेयस अय्यर में से किसी एक को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है।
चेतेश्वर पुजारा को मुंबई टेस्ट में बैठना पड़ सकता है बाहर
मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली टीम में शामिल हो जाएंगे। ऐसे में खराब दौर से गुजर रहे कप्तान अंजिक्य रहाणे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा में से किसी एक को अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है।
चेतेश्वर पुजारा बीते कई वर्षों से नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। जबकि विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं ऐसे में किस बल्लेबाज को मुंबई टेस्ट में बाहर बैठना पड़ेगा यह देखने वाली बात होगी। अंजिक्य रहाणे कानपुर टेस्ट मुकाबले में टीम के कप्तान थे।
ऐसे में उन्हें अगले मुकाबले से ड्राप करना बिल्कुल भी उचित नहीं होगा तो दूसरी तरफ कानपुर टेस्ट में शतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर को भी बाहर करके टीम इंडिया उनकी उपेक्षा ही करेगी ऐसे में तय है कि चेतेश्वर पुजारा को टीम मैनेजमेंट बाहर का रास्ता दिखा सकता है।
इस साल सिर्फ दो अर्धशतकीय पारी खेल सके हैं रहाणे
साल 2021 में अंजिक्य रहाणे ने 21 पारियों में 19.57 की एवरेज से कुल 411 रन बनाए हैं। मगर इनमें उनकी केवल 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में फैंस को अंजिक्य रहाणे से काफी आस थी मगर उन्होंने फैंस को निराश किया।
कानपुर टेस्ट की पहली इनिंग में वह 35 रन और दूसरी इनिंग में सिर्फ 4 रन ही बना पाए। बात करें अगर चेतेश्वर पुजारा की पुजारा ने साल 2019 के बाद से कोई शतक नहीं लगाया। उन्होंने अंतिम बार सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 193 रनों बेहतरीन पारी खेली थी। लेकिन 2 साल से ज्यादा का वक्त बीत गया है। उनके बल्ले से दोबारा कोई शतक नहीं निकला है। वही कानपुर टेस्ट मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो उन्होंने पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में 22 रन ही बनाए हैं।
श्रेयस अय्यर पहले ही जमा चुके हैं धाक
दूसरी तरफ अगर टीम मैनेजमेंट अगर श्रेयस अय्यर को अगले मुकाबले से बाहर करने का फैसला करता है तो यह श्रेयस अयर के साथ सरासर नाइंसाफी होगी। क्योंकि उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मुकाबले में शानदार शतक ठोक कर अपने आलोचकों को जवाब दिया है।
इसके अलावा उन्होंने इस मुकाबले की दूसरी पारी में शानदार 65 रनों की इनिंग खेली थी। ऐसे में अगर उन्हें अगले टेस्ट मुकाबले में मौका नहीं मिलता है तो फिर श्रेयस अय्यर के लिए टीम मैनेजमेंट का फैसला यह सही साबित नहीं होगा।