रोहित शर्मा की कप्तानी मेां भारत ने न्यूजीलैंड को पहले T20 इंटरनेशनल में 5 विकेट से हरा दिया मुकाबला खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने रिएक्ट करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड की टीम अंत तक मुकाबले में बनी रही। उन्होंने आगे कहा जीत उतनी आसान नहीं थी जितनी हम सब सोच रहे थे न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के लिए यह कड़ा मुकाबला रहा। भारत में इस मुकाबले को 2 गेंद रहते 5 विकेट गंवाकर जीत लिया।
हर समय काम नहीं आती पावर हिटिंग
भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले के खत्म होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह उतना आसान नहीं रहा। इससे खिलाड़ियों को सबक मिला कि क्या करना चाहिए और हर समय पावर हिटिंग काम नहीं आती। एक कप्तान के तौर पर मैं खुश हूं कि हम जीत गए। कुछ खिलाड़ियों की कमी खली लेकिन दूसरे खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला। गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी जिन्होंने न्यूजीलैंड को 180 के पास जाने से रोक दिया जो एक समय मुमकिन लग रहा था।’
मुकाबले का अंतिम ओवर तक जाना सकारात्मक रहा
जबकि दूसरी तरफ केन विलियमसन की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी कर रहे तेज गेंदबाज टिम साउदी ने मैच के बाद कहा उनकी टीम के बल्लेबाज पर्याप्त रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में असफल रहे। उन्होंने आगे कहा, “मार्क चैपमैन ने उम्दा बल्लेबाजी की लेकिन हम पर्याप्त रन नहीं बना सके। गेंदबाजों ने शुरुआत अपेक्षित नहीं रहने के बावजूद वापसी की और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए जो पॉजिटिव बात है। पिछले कुछ मैचों में हमारा प्रदर्शन फील्डिंग में शानदार रहा है जो आज दोहरा नहीं सके।’
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पहले T20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया बैटिंग के लिए उतरी कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 165 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया के सामने रखा। जिसे टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 2 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मुकाबले में शानदार 62 रनों की पारी खेलने वाले टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।