आखिरी 18 गेंदों का ऐसा रहा रोमांच, अर्शदीप- सिराज ने गेंद से मचाया कहर, न्यूजीलैंड के गिरे 7 विकेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीजा का आखिरी मुकाबला आज नेपियर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस वक्त सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है।

एक तरफ जहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था तो वहीं दूसरा टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 65 रनों से जीत हासिल की थी। ऐसे में अगर आज खेले जा रहे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत जीत हासिल कर लेती है तो सीरीज में अपने नाम 2-0 से कर लेगी।

160 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 19.4 की बल्लेबाजी करके 160 रनों पर ही सिमट गई। आज के मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। खास बात यह है कि मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की जोड़ी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम के 4-4 विकेट हासिल किए।

आलम यह रहा कि मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के दम पर टीम इंडिया ने आखिरी 3 ओवर में न्यूजीलैंड टीम के 7 विकेट हासिल कर लिए। मोहम्मद सिराज ने इस मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं दूसरी तरफ अर्शदीप ने 4 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को मिला अनिल कुंबले जैसा धाकड़ स्पिनर, डेब्यू मैच में ही जीता था मैन ऑफ द मैच का खिताब

ऐसा रहा आखिरी 18 गेंद का रोमांच

17 वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे अर्शदीप ने चौथी गेंद पर कॉन्वे को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिय़ा। वो 49 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 59 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद अगली 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने जेम्स नीशम को बिना खाता खोले पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।। इसके बाद मिचेल सैंटनर (1) को मोहम्मद सिराज ने युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराया।

वहीं 19वें ओवर में अर्शदीप ने पहली ही गेंद पर डेरिल मिचेल को आउट किया। उन्हें विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। मिचेल 10 रनों की पारी खेली। वहीं अगली ही गेंद पर अर्शदीप ने ईश सोढ़ी को शानदार गेंदबाजी करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। आज ईश सोढ़ी खाता भी नहीं खोल सके।

वहीं इसके बाद 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर एडम मिल्ने रन आउट हो गए। एडम मिल्ने को मोहम्मद सिराज के डायरेक्ट हिट करके रन आउट किया। वहीं एक के बाद एक विकेट गिरने वाले न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट हर्षल पटेल ने लिया, जिन्होंने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान टिम साउदी को क्लनी बोल्ड कर दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड की पारी को 160 रन पर समेट दिया।

ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्राॅफी में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने की चौके-छक्के की बरसात, 163 के स्ट्राइक से कूटे 126 रन