Ind vs Nz : रोहित शर्मा ने बताया भारतीय टी20 टीम में क्या दिखेंगे तीन बड़े बदलाव?

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया आज यानी कि बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में T20 मुकाबला खेलकर अपने अभियान का आगाज करेगी। मुकाबले से पहले टीम इंडिया के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा ने अहम बात कही। उन्होंने कहा प्लेयरों के वर्क लोड मैनेजमेंट के साथ उनमें आत्मविश्वास बरकरार रखने की चुनौती होगी।

कोरोनावायरस के कारण बायोबबल परिवेश में रहने वाले खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि T20 वर्ल्ड कप संपन्न होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने T20 फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने T20 फॉर्मेट के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है। रोहित शर्मा की कप्तानी की अगर बात करें तो उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया है।

T-20 फॉर्मेट में रिस्क उठाना होता है जरूरी

images 2021 11 16T212941.788

भारत के T20 फॉर्मेट के नए रोहित शर्मा ने टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “यह इस फॉर्मेट के अहम पहलुओं में से एक है जहां खिलाड़ियों को पिच पर जाकर जोखिम लेने होते हैं। अगर यह आता है, तो आता है, अगर ऐसा नहीं होता है, तो क्या हुआ। यही वह जगह है जहां हम दोनों को एक बड़ी भूमिका निभाने की जरूरत है और जहां हर खिलाड़ी को खुद को एक्सप्रेस करने की छूट होगी।’

खिलाड़ियों में पैदा करेंगे आत्मविश्वास

1 28

उन्होंने आगे कहा, यह जरूरी है, खासतौर पर इस फॉर्मेट में, जहां पर आपको निडर होकर खेलने की जरूरत होती है और यह भी हो सकता है कि आप हमेशा सफल नहीं हो पाएं क्योंकि यह छोटा फॉर्मेट है और आपको हमेशा चुनौतियां मिलती हैं।

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल ने की टी-20 के कप्तान रोहित की जमकर तारीफ, कहा- रितिका भाभी मानती हैं छोटा भाई

दबाव हमेशा वहां पर रहता है। हम उस नजरिए पर भी ध्यान रखेंगे कि पूरा सेट अप एक बड़ा योगदान दे चाहे वह व्यक्तिगत बल्लेबाजी हो और जैसा हम बल्लेबाजी कराना चाहते हों, आप मैदान में जाओ और हमारे लिए काम करो। अगर वह ऐसा नहीं कर पाता है तो हम उनमें आत्मवश्विास पैदा करेंगे कि हमें उन पर पूरा विश्वास है, बस जाओ और टीम के लिए अपना रोल अदा करो। जितने लंबे समय तक वे अपने रोल को निभाने की कोशिश करेंगे, हम खुश हैं।’

केन विलियमसन नहीं खेलेंगे T-20 सीरीज

kane vil tr 1 nov 1

गौरतलब है कि टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप के सुपर-12 चरण से ही बाहर हो गई थी। वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेल कर एक नई शुरुआत करना चाहेगी। इस दौरान टीम इंडिया को राहुल द्रविड़ के रूप में मुख्य कोच और रोहित शर्मा के रूप में नए T20 फॉर्मेट का कप्तान मिला है।

वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन T20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह पर तेज गेंदबाज टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालेंगे। केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए टी20 सीरीज़ से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है।