IND vs NZ: T20 वर्ल्ड कप में मिली असफलताओं के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज़ खेलकर नई शुरुआत करने जा रही है। रोहित शर्मा टीम के नए कप्तान के रूप में टीम को नई दिशा देने की कोशिश करेंगे तो वही रवि शास्त्री के पद छोड़ने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बनने राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खिलाड़ी विरोधी टीम को धूल चढ़ाने की कोशिश करेंगे।
कीवियों के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम इंडिया के पूर्व ट्वेंटी-20 कप्तान विराट कोहली पर पत्रकारों के जवाब दिए।
पुराने रोल में नजर आएंगे कोहली?
रोहित शर्मा ने विराट कोहली के टी20 टीम में रोल के बारे में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विराट कोहली जो अब तक निभा रहे हैं। वही रोल वह आगे भी निभाते रहेंगे एक टीम के हिसाब से वह काफी बड़े खिलाड़ी हैं और टीम में हर खिलाड़ी का रोल अलग अलग होता है। जब भी विराट कोहली टीम में वापस लौटेंगे तो निश्चित रूप से टीम इंडिया को इसका लाभ मिलेगा।
टाइम लोड अब बन गया है क्रिकेट का हिस्सा
राहुल राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की आगामी योजनाओं पर खुलकर बातचीत की। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि समय के भार को मैनेज करना अब क्रिकेट का हिस्सा बन चुका है। ऐसे में हमें खुद ही इस चुनौती से पार पाना होगा फिर चाहे किसी खिलाड़ी को आराम देने की बात हो या फिर छुट्टी देने की।
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि यह समस्याएं केवल हमारे सामने ही नहीं कल की विश्व के अन्य क्रिकेट खेलने वाले देशों के सामने भी है न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन फिलहाल T-20 सीरीज के दौरान मैदान पर ना देखते हुए आराम करेंगे। न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने T20 फॉर्मेट में न खेलकर टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने का फैसला किया है।
नई जोड़ी के सामने नई चुनौतियां
आपको बता दें कि रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद छोड़ दिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया की जिम्मेदारी दी है। विराट कोहली के टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को T20 फॉर्मेट का नया कप्तान चुना है।