IND vs NZ: दीपक चाहर ने लगाया 95 मीटर लंबा गगनचुंबी छक्का, कप्तान रोहित शर्मा ने किया सैल्यूट

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर गेंद से विपक्षी टीम की धज्जियां तो हमेशा ही उड़ाते हैं मगर इस मैच में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है। जिसके लिए रोहित शर्मा ने खुद उन्हें सेल्यूट किया है।

दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार 21 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए मुकाबले में चाहर ने 8 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 21 रन कूट डालें। अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने एक गेंद को 95 मीटर की दूरी पर बाउंड्री के बाहर भेजा। इसके बाद सभी फैंस हैरान रह गए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी दीपक चाहर की इस बल्लेबाजी को देख फूले नहीं समाए।

वर्ल्ड कप में मिली हार का लिया बदला

हिटमैन रोहित शर्मा

टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी उन्हें सैल्यूट करने से खुद को नहीं रोक सके। दीपक चाहर के इस छक्के पर रोहित शर्मा के इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। जबकि भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज में बुरी तरह मात देते हुए 3-0 से न्यूजीलैंड का सफाया कर दिया है। इस सीरीज को जीतकर टीम इंडिया ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के हाथों सुपर ग्रुप चरण में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है।

दीपक चाहर ने एडम मिलने को बनाया निशाना

1 122

भारतीय टीम के गेंदबाज दीपक चाहर ने कीवियों के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेले गए तीसरे व अंतिम T20 इंटरनेशनल में एडम मिल्ने लास्ट ओवर में दो चौकों और एक शानदार छक्के की बदौलत कुल 19 रन बनाए। दीपक चाहर की इस छोटी सी दमदार पारी की बदौलत भारत 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाने में कामयाब हो गया। 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 17 ओवर 2 गेंदों में ही सरेंडर कर के पवेलियन लौट गई।

रोहित मैन ऑफ द सीरीज, अक्षर बने प्लेयर ऑफ द मैच

rohit chahal..2

टीम इंडिया ने इस सीरीज को 3-0 से जीता है। इस मुकाबले में 9 रन देकर तीन विकेट झटक ने वाले अक्षर पटेल को मैन आफ द मैच और जबकि पूरे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले कप्तान रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में यूएई में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का समापन हुआ है यूएई में खेले गए विश्व कप के सातवें संस्करण का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता है। इस टूर्नामेंट में भारत का सफर निराशाजनक रहा और वह सुपर-12 ग्रुप चरण से ही आगे नहीं बढ़ सका। T20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबले खेलने के लिए आगामी दिनों में मैदान पर उतरेगी।